ईद पर साड़ी पहनने पर प्रेग्‍नेंट सोहा अली खान सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

इसमें वह अपने पति कुणाल खेमू के साथ साड़ी पहने हुए नजर आईं। इसको लेकर सोहा अली खान को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
ईद पर साड़ी पहनने पर प्रेग्‍नेंट सोहा अली खान सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

सोहा अली खान को ईद पर साड़ी पहनने पर किया ट्रोल

अभिनेत्री सोहा अली खान इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंज्वॉय कर रही हैं। हाल ही में उनकी भाभी करीना कपूर खान के उनको प्रग्नेंसी टिप्स भी दिए। लेकिन सोहा अली खान साड़ी पहनने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाएंगी, ये शायद ही किसी ने सोचा होगा।

Advertisment

दरअसल, ईद सेलिब्रेशन के दौरान सोहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो पोस्‍ट कीं। इसमें वह अपने पति कुणाल खेमू के साथ साड़ी पहने हुए नजर आईं। इसको लेकर सोहा अली खान को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

बता दें सोहा अली खान ने ईद पर अपने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में सोहा, अपने पति कुणाल खेमू के साथ गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

और पढ़े: SEE PICS: मिस इंडिया 2017 मानुषी छिल्लर की ये 10 लवली पिक्स इंस्टाग्राम पर मचा रही हैं धमाल

 

It isn't a party without balloons 🎈! @khemster2

A post shared by Soha (@sakpataudi) on Jun 27, 2017 at 9:01am PDT

 

The love of family and friends is reason enough to dress up! 💕

A post shared by Soha (@sakpataudi) on Jun 27, 2017 at 10:48pm PDT

खबरों की मानें तो सोहा अली खान प्रेग्‍नेंट हैं और सोहा ने अपने फोटो को पोस्‍ट करते हुए यह नहीं लिखा कि वह किस प्रोग्राम के लिए सजी हैं। ऐसे में उनके कई फोलोअर्स ने मान लिया है कि वह बंगाली गोद भराई की रस्‍म के लिए तैयार हुई हैं, क्‍योंकि सोहा की मां शर्मिला टैगोर बंगाली हैं।

Source : News Nation Bureau

Kunal Khemu Soha Ali Khan
      
Advertisment