/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/23/19-babybump.jpg)
सोहा अली खान (इंस्टाग्राम फोटो)
सोहा अली खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंज्वॉय कर रही हैं। वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करने में अपनी भाभी करीना कपूर से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। सोहा अक्सर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इस बार वह बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं, लेकिन उनके इस अंदाज को कट्टरपंथियों ने निशाना बनाकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
दरअसल इस फोटो में सोहा अली योगा कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'युद्ध के लिए तैयार..योद्धा की मुद्रा में..जीवन के लिए योग..फिटनेस लक्ष्य।' उन्होंने पीले रंग के बस्टियर और योगा पैंट्स पहन रखे हैं। वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं और योग को गंभीरता से करती नजर मालूम पड़ रही हैं।
ये भी पढ़ें: Birthday sp: सायरो बानो की फिल्मों के गाने आज भी हैं लोगों की पहली पसंद
A post shared by Soha (@sakpataudi) on Aug 21, 2017 at 11:42pm PDT
हालांकि सोहा की इस तस्वीर को ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं, उनके होने वाले बच्चे (बेबी बंप) के लिए भद्दे कमेंट्स किए जा रहे हैं।
Caught in another kind of shower!
A post shared by Soha (@sakpataudi) on Aug 21, 2017 at 7:54am PDT
इसके साथ ही सोहा को हिंदू पति के लिए भी ट्रोल किया गया है। हालांकि, सोहा का कई यूजर्स समर्थन भी कर रहे हैं।
Caught between the queens of the fashion police 👮👑👠
A post shared by Soha (@sakpataudi) on Aug 18, 2017 at 11:30pm PDT
बता दें कि सोहा ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है। शादी से पहले दोनों लंबे वक्त तक लिव इन में रहे थे। वहीं हाल ही में सोहा का बेबी शावर इवेंट हुआ। इसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर और तैमूर अली खान समेत पूरी फैमिली मौजूद थी।
ये भी पढ़ें: 'गेम ऑफ थ्रोंस' का हिस्सा बनने के लिए कैटरीना कैफ ने ऐसी जताई इच्छा
A post shared by Soha (@sakpataudi) on Aug 15, 2017 at 10:46pm PDT
ये भी पढ़ें: 4 दिनों 2 रेलवे हादसे के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का इस्तीफा
Source : News Nation Bureau