OMG! मां शर्मिला के जन्मदिन पर ये क्या कह दिया सोहा अली खान ने, जान कर होंगे हैरान

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी बेटी सोहा अली खान ने उन्हें एक प्यारी सी जन्मदिन की बधाई दी.

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी बेटी सोहा अली खान ने उन्हें एक प्यारी सी जन्मदिन की बधाई दी.

author-image
nitu pandey
New Update
OMG! मां शर्मिला के जन्मदिन पर ये क्या कह दिया सोहा अली खान ने, जान कर होंगे हैरान

सोहा अली खान, शर्मिला टैगोर और कुणास खेमू( Photo Credit : इंस्टाग्राम)

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी बेटी सोहा अली खान ने उन्हें एक प्यारी सी जन्मदिन की बधाई दी. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का रणथंभौर अपने बाघ अभयारण्य के लिए प्रसिद्ध है, वे दोनों वर्तमान में वहीं हैं.

Advertisment

सोहा ने अपनी मां और अपने पति कुणाल केमू के साथ अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं कुणाल के साथ आज सुबह कृष्णा नाम की बाघिन को शायद नहीं देख सकी..लेकिन यहां मुझे इस 'बाघिन' के इर्द-गिर्द अपनी बाहें डालने का मौका मिला.'

तस्वीर में वह अपनी मां के गले पर बाहें डाले दिखाई दे रहीं हैं, जहां सभी मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट करके अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी. सोहा ने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी बेटी इनाया अपनी दादी की बाहों में जकड़ी हुई नजर आ रही हैं.

उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन पेनकेक्स.'

View this post on Instagram

Birthday pancakes !!

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

ऐसा प्रतीत होता है कि रणथंभौर शर्मिला टैगोर की पसंदीदा जगहों में से एक है. चार साल पहले उन्होंने अपना 70वां जन्मदिन यहीं अपने बेटे सैफ अली खान और बहू करीना कपूर खान के साथ मनाया था.

Source : आईएएनएस

sharmila tagore rajasthan Soha Ali Khan sharmila tagore birthday bollywood
Advertisment