मां बनने के बाद सोहा अली खान ने खोला राज, कहा-बदल जाती है...

2015 में सोहा अली खान की शादी अभिनेता कुणाल खेमू से हुई थी.

2015 में सोहा अली खान की शादी अभिनेता कुणाल खेमू से हुई थी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
मां बनने के बाद सोहा अली खान ने खोला राज, कहा-बदल जाती है...

Soha Ali Khan (Instagram)

अभिनेत्री सोहा अली खान (Soha Ali Khan) का कहना है कि मातृत्व से उन्हें विकसित होने में मदद मिली है और उनके लिए यह जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है. सोहा ने 2015 में अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Khemu) से शादी की थी और दोनों की एक बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) है जिसका जन्म 2017 में हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट का सपना हुआ पूरा, सलमान खान के साथ 'इंशाअल्लाह' में आएंगी नजर

क्या माता-पिता बनने के बाद सोहा और कुणाल किसी तरह विकसित हुए हैं, इस पर सोहा ने बताया कि हां, मुझे लगता है कि अलग-अलग इंसान और एक दंपति के रूप में हम विकसित हुए हैं. शादी और माता-पिता बनने के बाद आप एक नए शख्स के रूप में सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार में सबसे छोटी हूं, मैं कभी किसी और के लिए जिम्मेदार नहीं रही. मुझे कभी किसी की देखभाल नहीं करनी पड़ी. मैंने कभी भी डायपर नहीं बदला न किसी को खिलाया या न किसी को सुलाया या किसी का ख्याल रखा. तो, यह वास्तव में मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव है.

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर जारी है कार्तिक-कृति की 'लुका छिपी' का खेल, जानिए कलेक्शन

यह पूछे जाने पर कि क्या हर वक्त इनाया पर नजर रखना उन्हें मुश्किल लगता है. उन्होंने कहा कि हर समय किसी को देखना चुनौतीपूर्ण और थकाऊ हो सकता है लेकिन आप जानते हैं कि यही जीवन है. आपको यह समझना होगा कि जीवन अब अलग है और यह कभी भी समान नहीं रहता है.

Source : News Nation Bureau

Soha Ali Khan soha ali khan daughter # soha ali khan as a mother sohali khan daughter age soha ali khan instagram kunal khemu inaaya naumi kemmu sharmila tagore
      
Advertisment