/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/21/62-soha.jpg)
सोहा अली खान (इंस्टाग्राम फोटो)
सैफ अली खान की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान मां बनने वाली हैं। उन्होंने 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे पर बेबी बंप के साथ योग किया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
38 साल की सोहा ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि कौन कहता है कि आप प्रेग्नेंसी में फिट नहीं रह सकते? #internationalyogaday 2017
सोहा ने एक और प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इसमें लिखा है, 'इस इंटरनेशनल डे 2017 पर फोटोग्राफर को पोज नहीं दें, बल्कि खुद के लिए पोज करें। #yogaforlife'
ये भी पढ़ें: 'बेहद' की ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल तो दिया करारा जवाब
A post shared by Soha (@sakpataudi) on Jun 21, 2017 at 1:42am PDT
सोहा-कुणाल ने इन फिल्मों में साथ किया काम
सोहा और कुणाल ने फिल्म '99' और 'ढूंढते रह जाओगे' में एक साथ काम किया था। दोनों ने 25 जनवरी 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। कुछ दिनों पहले ही सोहा बेबीमून के लिए लंदन में थीं और परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही थीं।
'रंग दे बसंती', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स', 'दिल मांगे मोर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोहा 2016 में आखिरी बार '31st अक्टूबर' फिल्म में नजर आई थीं। वहीं कुणाल इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: In Pics: बॉलीवुड सितारों ने ऐसे सेलिब्रेट किया YOGA DAY
Source : News Nation Bureau