5 महीने की बेटी इनाया नौमी खेमू से खास बात सीख रही हैं सोहा अली खान

फिल्मों की बात करें तो सोहा तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' में दिखाई देंगी। यह जुलाई 2018 को रिलीज होगी।

फिल्मों की बात करें तो सोहा तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' में दिखाई देंगी। यह जुलाई 2018 को रिलीज होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
5 महीने की बेटी इनाया नौमी खेमू से खास बात सीख रही हैं सोहा अली खान

बेटी इनाया के साथ सोहा (इंस्टाग्राम)

अभिनेत्री-लेखिका सोहा अली खान बेटी इनाया नौमी खेमू से तनाव मुक्त रहना सीख रही हैं।

Advertisment

सोहा ने कहा, 'एक बात जो मैंने अपनी बेटी से सीखी है, वह है तनाव मुक्त रहना। बच्चे बड़े होकर अपना अस्तित्व बनाते हैं। उनका अपना व्यक्तित्व होता है, इसलिए जितना आप उन पर अपने तरीके लादने की कोशिश करते हैं, वे उतना ही विद्रोह करते हैं, इसलिए आपको शांत रहना सीखना होगा।'

ये भी पढ़ें: VIDEO: अल्का याग्निक को माधुरी के 'एक दो तीन' गाने से मिली थी पहचान

 

❤️❤️❤️❤️

A post shared by Soha (@sakpataudi) on Feb 23, 2018 at 6:59am PST

उन्होंने सोमवार को 'क्लासमाट स्पेल ब्ली' प्रतियोगिताकी मेजबानी की। अभिनेत्री छह साल से क्लासमेट से जुड़ी हैं।

उन्होंने कहा, 'यह बहुत मजेदार है। हर साल, मैं कई बुद्धिमान बच्चों से मिलती हूं, जिनकी अंग्रेजी भाषा पर बेहतरीन पकड़ होती है और मैं उनसे बहुत कुछ सीखती हूं और यह मेरे लिए भी चुनौती बन जाता है।'

फिल्मों की बात करें तो सोहा तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' में दिखाई देंगी। यह जुलाई 2018 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: अमित शाह से मिलेंगे राजभर, मुलाकात से दूर होगी नाराजगी !

Source : IANS

Soha Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu
      
Advertisment