/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/02/90-soha.jpg)
इनाया के साथ सोहा अली और कुणाल खेमू (इंस्टाग्राम फोटो)
एक्ट्रेस सोहा अली खान और एक्टर कुणाल खेमू एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। दोनों ने अपनी नवजात बच्ची का नाम इनाया नौमू खेमू रखा है। सोहा और कुणाल लोगों के सामने आएं और बेटी का चेहरा दिखाया।
पिता कुणाल ने रविवार को यह जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमने बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है। छोटी इनाया खुश और स्वस्थ है और वह सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कह रही है।'
A post shared by DIVA Magazine Pakistan (@divamagazinepakistan) on Oct 2, 2017 at 2:24am PDT
ये भी पढ़ें: एक बार फिर मिले राहुल, टीना और अंजलि... क्या बनने वाली है 'K2H2'?
कुणाल और सोहा के घर 29 सितंबर को बेटी का जन्म हुआ। हालांकि इन तस्वीरों में इनाया की झलक कम ही दिख रही है, क्योंकि कुणाल ने बच्ची के चेहरे को हाथों से ढका हुआ था।
कुणाल मई, 2013 तक अनुभनी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। जुलाई 2014 में दोनों ने सगाई की और जनवरी 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों '99', 'ढूंढते रह जाओगे' और 'मिस्टर जो बी. कारवाल्हो' जैसी फिल्मों में एक-साथ नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: हो जाएं तैयार... फिर से 'भागने वाली है हैप्पी'?
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau