अदाणी पावर ने 600 मेगावाट की विदर्भ पावर का अधिग्रहण किया पूरा, उत्पादन क्षमता बढ़कर हुई 18,150 मेगावाट
नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, लिखा ये स्पेशल मैसेज
अपनी ही बहन के करियर में रोड़ा बनी थी प्रियंका चोपड़ा? कभी नहीं की मदद, देशी गर्ल की कजिन का छलका दर्द
'पापा ये लो पैसे और भेज दो सामान,' मंडी में आई आपदा पीड़ितों के लिए नन्हीं बच्ची ने तोड़ी गुल्लक
विंबलडन के दौरान यानिक सिनर चोटिल, करवाना होगा 'एमआरआई स्कैन'
Breaking News: तमिलनाडु के कुड्डालोर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, 2 घायल
अलीगढ़: कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर, मूर्तियों की बढ़ी डिमांड
इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को शामिल करने का चांस लेना होगा : जेम्स एंडरसन
गोपाल खेमका हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

सोहा अली खान की नसीहत, इमोशनल हैं तो बॉलीवुड में ना आएं!

सोहा फिलहाल तिग्मांशू धूलिया निर्देशित फिल्म 'साहेब, बीवी और गेंगस्टर 3' में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाली हैं।

सोहा फिलहाल तिग्मांशू धूलिया निर्देशित फिल्म 'साहेब, बीवी और गेंगस्टर 3' में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाली हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सोहा अली खान की नसीहत, इमोशनल हैं तो बॉलीवुड में ना आएं!

सोहा अली खान (फाइल फोटो)

'पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस' की लेखिका और अभिनेत्री सोहा अली खान का मानना है कि बहुत संवेदनशील लोगों को बॉलीवुड में नहीं आना चाहिए।

Advertisment

'द मिस फेसिना 2018' के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करने आईं सोहा से जब पूछा गया कि मॉडल्स को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, तो उन्होंने कहा, 'मैं मॉडलिंग के बारे में बहुत कुछ नहीं कह सकती, लेकिन मैं अभिनय के बारे में कह सकती हूं। बहुत संवेदनशील लोगों को बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। यहां आपको ढेर सारी आलोचनाएं झेलनी पड़ती हैं, और इसलिए आपकी चमड़ी मोटी होनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें: 5000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बना चुके हॉलीवुड डायरेक्टर के फैन हैं SRK

उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर आपके बारे में हर प्रकार की बयानबाजी होती है। अगर आप बहुत संवेदनशील हैं तो ऐसे बयान पढ़ते ही आप टूट जाते हैं।'

'मिस फेसिना 2018' से जुड़ाव पर सोहा ने कहा कि उभरती प्रतिभाओं का सहयोग करना उन्हें अच्छा लगता है।

इस दौरान पति कुणाल खेमू के साथ सोहा ने देश के प्रसिद्ध अधिवक्ता राम जेठमलानी के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्माण से निर्माण क्षेत्र में उतरने की घोषणा की।

फिल्म के कलाकारों के बारे में सोहा ने कहा, 'राम जेठमलानी नौ दशक पूरे कर चुके हैं। फिल्म में उनके किस समय की कहानी दिखाई जाएगी, इस पर काम चल रहा है। कहानी निश्चित होने के बाद कलाकारों का चयन किया जा सकेगा। मेरे दिमाग में कुछ नाम हैं, लेकिन सब निर्देशक पर निर्भर है।'

सोहा फिलहाल तिग्मांशू धूलिया निर्देशित फिल्म 'साहेब, बीवी और गेंगस्टर 3' में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाली हैं।

यह फिल्म जुलाई 2018 में सिनेमाघरों में आ सकती है।

ये भी पढ़ें: TV की 'किन्नर बहू' करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग, ये रही शादी की डेट

Source : IANS

Soha Ali Khan
      
Advertisment