बेटी इनाया को लेकर भावुक हुईं सोहा अली खान, दिया ये बयान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान का कहना है कि एक मां की भूमिका ने उन्हें मजबूत बनाया है, और उनकी बेटी इनाया नौमी केमू ने उन्हें जीवन की एक अतुल्य सीख दी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बेटी इनाया को लेकर भावुक हुईं सोहा अली खान, दिया ये बयान

बेटी इनाया के साथ सोहा अली खान (फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान का कहना है कि एक मां की भूमिका ने उन्हें मजबूत बनाया है, और उनकी बेटी इनाया नौमी केमू ने उन्हें जीवन की एक अतुल्य सीख दी है।

Advertisment

सोहा ने बेटी के साथ संबंधों को लेकर कहा, 'मेरी बेटी मेरे लिए एक अतुल्य जीवन सीख है। क्योंकि मैं परिवार में सबसे छोटी थी, मुझे कभी भी किसी की देखभाल नहीं करनी पड़ी और फिर अचानक सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति की जिंदगी मेरे हाथ में है।'

ये भी पढ़ें: '2.0' का नया पोस्टर आया सामने, दिखा अक्षय कुमार का खतरनाक लुक

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सबसे अतुल्य अनुभव उसका पालन-पोषण करना था। आपका शरीर बच्चे के लिए आवश्यक सभी पोषण पैदा करता है और उसका जीवन मूल रूप से आप पर निर्भर रहता है और यह अविश्वसनीय रूप से सुखद है और आपके दिमाग को हिला देता है। इससे बहुत मजबूती मिलती है। हमारे जीवन में ज्यादातर महिलाएं मजबूत हैं, लेकिन मां बनने से आपको अधिक मजबूती मिलती है।'

समय पूर्व पैदा होने वाले बच्चों के लिए पैम्पर्स डायपर लॉन्च होने के मौके पर सोहा ने ये बातें कही।

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह की हल्दी और दीपिका की मेहंदी सेरेमनी की PHOTOS तेजी से हो रही हैं वायरल

वर्ल्ड प्रीमेच्योर दिवस 17 नवंबर को मनाया जाता है। इस मौके पर पैम्पर्स ने मुंबई, दिल्ली और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में सरकारी अस्पतालों में 100,000 प्रीमी डायपर दान करने के लिए एक अभियान शुरू किया।

Source : News Nation Bureau

Inaaya Naumi Kemmu Soha Ali Khan
      
Advertisment