/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/05/soha-neha-94.jpg)
अभिनेत्री नेहा धूपिया और सोहा अली खान ने अपने बीच अनबन की खबरों पर लगाम लगाते हुए कहा कि दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों के एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के बाद लोगों ने यह मानना शुरू कर दिया था कि दोनों के बीच शायद अब दोस्ती नहीं रही.
हालांकि नेहा ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए उसमें कहा, "हैप्पी फ्रेंडशिप डे. हम और सोहा दोस्त नहीं रहे और कैसे हमने एक-दूसरे को अनफॉलो किया, इस बारे में आप कई तरह की अफवाहें सुनते आ रहे हैं. खैर, यह सब सच नहीं है. हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं."
View this post on InstagramUnfollowed but Friends for real. #FriendsUnplugged @vodafoneindia ❤️
A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on
सोहा ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए कहा कि दोनों किसी एक शाम वक्त बिताएंगी और अपने सैर के बारे में चर्चा करेंगी. बता दें कि दोनों ही एक्ट्रेस इनदिनों फिल्मों से दूर हैं. नेहा इन दिनों रोडीज शो को होस्ट कर रही हैं. इस शो में उनके साथ रणविजय सिंह, रफ्तार, निखिल चिनप्पा, संदीप सिंह भी हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau