सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर 29 सितंबर को बेबी गर्ल ने जन्म लिया। बॉलीवुड कपल अपनी बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है। कुणाल ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर जानकारी दी।
कुणाल ने ट्वीट कर कहा, 'हमने बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है। छोटी इनाया खुश और स्वस्थ है और वह सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कह रही है।'
कुणाल मई, 2013 तक अनुभनी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। जुलाई 2014 में दोनों ने सगाई की और जनवरी 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।
दोनों '99', 'ढूंढते रह जाओगे' और 'मिस्टर जो बी. कारवाल्हो' जैसी फिल्मों में एक-साथ नजर आ चुके हैं। पटौदी खानदान में पिछले साल दिसंबर सैफ अली खान और करीना कपूर के नवाब तैमूर अली खान ने भी जन्म लिया था। तैमूर सोशल मीडिया की सनसनी बन गए हैं।
इसे भी पढ़ें: सोहा अली खान के Baby Shower में बुआ को देखते ही रह गए नन्हें तैमूर
Source : News Nation Bureau