मॉडल से नन बनी बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात एक बार फिर चर्चा में है। सोफिया हयात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो पास्ट में हयात का कहना है कि मक्का में उनके साथ यौन शोषण हुआ है।
Advertisment
अपने मंगेतर के साथ मक्का गई सोफिया ने वीडियो में बताया, 'मक्का में काफी भीड़ होने के कारण मैं अपने मंगेतर से बिछड़ गई। तभी लाइन में खड़े एक अनजान शख्स ने मुझे गलत ढंग से छूना शुरू कर दिया और धक्का देने की कोशिश। वह मेरा उत्पीड़न कर रहा था।'
सोफिया ने आगे कहा,' मैंने मुड़कर देखा भी लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उन्होंने कहा, 'वह मुझे गलत ढंग से छू रहा था। मेरा हिजाब मेरे गले में फंसने लगा तो मैं जोर से चीखी। तभी कुछ लोग मुझे बचाने के लिए आगे आए। मैं दुखी हूं क्योंकि इस्लाम महिलाओं की इज्जत करना सिखाता है। जो गलत काम कर रहा है वो सच्चा मुसलमान नहीं है।'
A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on Apr 14, 2017 at 9:46am PDT
अपने साथ हुई इस घटना से सोफिया हयात बुरी तरह सहम गई।
सोफिया ने कहा, 'मैं इस घटना से अंदर तक हिल गई हूं। अल्लाह के दर पर भी लोगों को कुरान में लिखी बातें याद नहीं रहती है।अल्लाह मेरे अंदर हैं और वो मुझसे कहते हैं कि अगर लोगों को लगता है कि वो ऐसे ही औरतों की बेइज्जती करते रहेंगे और सिर्फ पवित्र पत्थर छूने से ही जन्नत चले जाएंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है।' सोफिया हयात ने पिछले महीने ही अपने ब्वॉयफ्रेंड व्लाड स्टानैस्की से सगाई कर ली। इस वीडियो में भी व्लाड सोफिया के साथ नजर आ रहे है।