Advertisment

प्यार में मिले धोखे के बाद फूट-फूट कर रोई सोफिया, पति को माफ़ करने के सवाल पर दिया ये जवाब

मॉडल से नन बनी 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट सोफिया हयात अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख़ियों में हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
प्यार में मिले धोखे के बाद फूट-फूट कर रोई सोफिया, पति को माफ़ करने के सवाल पर दिया ये जवाब

सोफिया और व्लाड स्टानैस्की

Advertisment

मॉडल से नन बनी 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट सोफिया हयात अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी पर सोफिया ने अपने पति व्लाड स्टानैस्की से राहें अलग कर ली।

मनोरंजन गलियारों से खबर आई है कि सोफिया ने अपने पति को माफ़ कर दिया है लेकिन उन्हें वापिस अपनाने के लिए राज़ी नहीं हुई है। वहीं सोफिया ने एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो फूट-फूट कर रो रही हैं।

रोते हुए सोफ़िया कह रही हैं कि पति और बच्चे को खो देने एक बहुत बड़ा सदमा है।

 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on May 2, 2018 at 3:55pm PDT

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में सोफिया ने कहा, 'उसने जो किया उसके लिए मैंने उसे माफ़ कर दिया है। मेरा दिल दुखता है। मैं मतलबी इंसान नहीं हूं। किसी को अपने घर से बाहर निकाल देना सबसे बुरा है।

जब सोफिया से पूछा गया कि वे अपनी जिंदगी में व्लाड को वापिस लाना चाहती है तो उन्होंने इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता। व्लाड को बड़ा होने की ज़रूरत है।

सोफिया ने दर्शित की तरह कहा, 'कभी-कभी आपको एक पक्षी को मुक्त करना जरूरी होता है ताकि वह उड़ना सीख सके। मैं उसे अपनी जिंदगी में वापिस लाने का जोखिम नहीं उठा सकती। मैं अपने ट्रीटमेंट पर फोकस कर रही हूं।'

और पढ़ें: शादी की पहली सालगिरह पर पति से अलग हुई सोफिया हयात, लगाया झूठा होने का आरोप

बता दें कि सोफिया ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए पति व्लाद की सारी असलियत बताई। सोफिया ने पिछले साल 24 अप्रैल को व्लाड स्टानैस्की से शादी रचाई थी।

 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on Apr 20, 2018 at 12:31pm PDT

 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on Apr 15, 2018 at 4:39am PDT

सोफिया ने दावा किया था कि वह अपना बच्चा खो चुकी हैं और इस दुख से उभरने की कोशिश कर रही हैं।

और पढ़ें: कंगना रनौत का आलीशान बंगला किसी 'महल' से कम नहीं, देखें INSIDE तस्वीरें

Source : News Nation Bureau

Sofia Hayat sofia hayat husband
Advertisment
Advertisment
Advertisment