मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती है। लेकिन इस बार वह अपनी शादी को खत्म करने के कारण चर्चा में है।
जी हां, 24 अप्रैल 2017 को व्लाड स्टानैस्की के संग शादी रचाने वाली सोफिया हयात अपनी पहली सालगिरह पर पति से अलग हो गई। सोफिया ने अपने पति को ब्रिटेन स्थित अपने घर से भी निकाल दिया है।
सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए पति व्लाद की सारी असलियत बताई। उन्होंने कहा, 'उसने कहा कि वो एक इंटीरियर डिजाइनर है और महल डिजाइन किए हैं। उसने झूठ बोला। वो कर्जे में डूबा था। उसने कहा कि वो मुझसे प्यार करता है। लेकिन वो झूठा निकला।'
सोफिया पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'मैं तुमसे तब मिली जब तुम एक दुकान में काम कर रहे थे, लेकिन मैंने इसकी परवाह किए बिना तुम्हें प्यार किया। मुझे हर किसी ने चेतावनी दी कि मैं ऐसे आदमी के साथ न रहूं जिसके पास पैसे और घर नहीं है। मैंने किसी की नहीं सुनी। मैं प्यार में विश्वास करती थी। आखिर में तुमने मुझे गलत साबित किया। ऐसे में मैंने तुम्हें अपनी घर और अपनी लाइफ से बाहर निकाल दिया है। मुझे एक सबक मिला कि मैं अपने से गैर बराबर इंसान के साथ न रहूं।'
बता दें कि सोफिया हमेशा आयदिन विवादों से घिरी रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने मॉडल से अचानक नन बनकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद वो हमेशा नन का तरह सफेद कपड़ों में नजर आती थी। फिर थोड़े दिन बाद ही सोफिया का नन के कपड़ों में एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो अपने कपड़े उतारती नजर आ रहीं थीं।
इसे भी पढ़ें: सलमान को जमानत मिलते ही भड़कीं सोफिया हयात, कहा- पैसों से मिली बेल
Source : News Nation Bureau