Filmfare Awards 2020: फिल्मफेयर पर उठ रहे सवाल, Twitter पर ट्रेंड हुआ #BoycottFilmfareAwards

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का भी एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान कह रहे हैं कि मुझे लगता है कि जिन लोगों में आत्म विश्वास नहीं होता है, उन्हें अवॉर्ड चाहिए

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Filmfare Awards 2020: फिल्मफेयर पर उठ रहे सवाल, Twitter पर ट्रेंड हुआ #BoycottFilmfareAwards

BoycottFilmfareAwards( Photo Credit : फोटो- Twitter)

बॉलीवुड के सबसे बड़े अवार्ड शो फिल्मफेयर (Filmfare 2020) में जोया अख्‍तर (Zoya Akhtar) की फिल्‍म 'गली बॉय' (Gully Boy) ने कई अवार्ड अपने खाते में जमा किए. लेकिन अब ट्विटर पर #BoycottFilmfareAwards ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, फिल्मफेयर अवार्ड्स की रेस में कई सेलेब्स बेस्ट कैटेगरी अवॉर्ड पाने से पीछे रह गए, अब उनके फैंस को लगता है कि वो ये अवार्ड डिजर्व करते थे. फैंस सभी कैटेगरी के अवार्ड्स फिल्‍म 'गली बॉय' (Gully Boy) को देने से नाराज हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सुहाना खान के साथ डेब्यू करेंगे आसिम रियाज!, फेमस एक्टर ने किया दावा

सोशल मीडिया पर अब कई मीम्स और पोस्टर शेयर हो रहे हैं जिनमें फिल्मफेयर को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. ट्विटर पर फैंस केसरी, सुपर 30, मिशन मंगल के पोस्टर शेयर कर रहे हैं, उनका कहना है कि इन फिल्मों को भी अवार्ड मिलना चाहिए. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने 'तेरी मिट्टी' के गीतकार मनोज मुंताशिर ने अपने गाने को फिल्मफेयर अवॉर्ड ना मिलने पर फिल्मफेयर का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उनका कहना है कि अब वो मरते दम तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Tejas First Look: अब कंगना रनौत उड़ाएंगी 'फाइटर प्लेन', 'तेजस' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

वहीं बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का भी एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान कह रहे हैं कि मुझे लगता है कि जिन लोगों में आत्म विश्वास नहीं होता है, उन्हें अवॉर्ड चाहिए. मैं कोई स्टुपिड अवॉर्ड लेने नहीं जाउंगा. नेशनल अवॉर्ड मिले तो सम्मानजनक है।. उसके लिए मैं जाउंगा और अवॉर्ड लूंगा.

बता दें कि 65वें फिल्मफेयर अवार्ड्स (Filmfare 2020) में 65वें फिल्मफेयर (Filmfare 2020) 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी जिसमें से फिल्म ने 10 अवार्ड अपने खाते में जमा किए. वहीं अनन्या पांडे को फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला.

Source : News Nation Bureau

kesari Twitter trending Salman Khan Video Filmfare 2020 BoycottFilmfareAwarws
      
Advertisment