Nora Fatehi से हुई थी न्यूड फोटो की डिमांड, इंस्टाग्राम पर आया था गंदा कमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांस नंबर्स में हॉटनेस का तड़का लगाने वाले नोरा फतेही हर किसी की फेवरेट हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांस नंबर्स में हॉटनेस का तड़का लगाने वाले नोरा फतेही हर किसी की फेवरेट हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Nora Fatehi  2

नोरा फतेही( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांस नंबर्स में हॉटनेस का तड़का लगाने वाली नोरा फतेही हर किसी की फेवरेट हैं. अपने अंदाज से उन्होंने हर उम्र के दर्शक को अपना फैन बना लिया है. जब से नोरा ने डांस शो पर बतौर जज आना शुरू किया है उनकी फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गई है. क्योंकि ऐसे शो के जरिए लोगों को उनके बारे में जानने का और मौका मिला. जब भी मौका मिले वह कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करने से पीछे नहीं हटतीं. उनमें डांस के लिए जुनून दिखता है तभी तो ना ड्रेस का खयाल होता है ना हील्स का नोरा डांस करना शुरू कर देती हैं. कई बार वह साड़ी तो कभी टाइट ड्रेस में डांस करती नजर आ चुकी हैं.

Advertisment

सोशल मीडिया पर भी बड़ी स्टार हैं नोरा

सोशल मीडिया की बात करें तो नोरा किसी से कम नहीं. इंस्टाग्राम पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नोरा जब भी कोई वीडियो या फोटो अपलोड करती हैं तो उस पर कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है. हजारों लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते दिखते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं भद्दे और अश्लील कमेंट कर अपने दिमाग का कचरा सोशल मीडिया पर उड़ेल देते हैं.

न्यूड फोटो की डिमांड!

नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वह सिल्वर ड्रेस में डांस मूव्स दिखा रही थीं. दरअसल वह अपनी ड्रेस को हाईलाइट करते हुए कुछ डांस मूव्स कर रही थीं. इस पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने नोरा के लिए बहुत ही गंदा कमेंट किया. anime boy adarsh नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने नोरा से न्यूड फोटो अपलोड करने की डिमांड की. उसने लिखा, नेकेड फोटो अपलोड करदो ना इंस्टाग्राम पर. आदर्श के इस घटिया का कमेंट जवाब देते हुए उज्जवल ने लिखा, यही सब करना है तो इंस्टाग्राम इस्तेमाल मत करो. 

publive-image

Nora Fatehi
Advertisment