आजकल सोशल मीडिया पर किसी को भी रातों रात स्टार बनाया जा सकता है. 'विंक गर्ल' के नाम से फेमस प्रिया प्रकाश वारियर इसका सीधा उदाहरण है. लेकिन अब सोशल मीडिया को उसका नया क्रश मिल गया है.
हाल ही में IPL मैच के दौरान कैमरे की निगाहे एक लड़की पर टिक गई जो कि RCB को चीयर कर रही थी. इस खूबसूरत लड़की को देखते ही लोग उसके फैन हो गए. देखते ही देखते कई लोगों ने इसे नेशनल क्रश घोषित कर दिया.
खबरों की मानें तो इस लड़की का नाम दीपिका घोष है और वह बॉलीवुड में स्टाइलिस्ट है और क्रिकेट की दीवानी. दीपिका को क्रिकेट काफी पसंद है और अक्सर IPl मैच देखने पहुंचती हैं. इंटरनेट सेसेंशन बनने के बाद दीपिका के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या में इजाफा हुआ है.
लोगों ने दीपिका को सोशल मीडिया पर सर्च करना शुरू कर दिया है. दीपिका की क्यूट स्माइल लोगों को काफी पसंद आ रही है. वायरल होने से पहले उनके 5000 फॉलोअर्स थे, अब उनके 210K फॉलोअर्स हो गए हैं. लोगों ने उन पर मीम्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं.