स्मृति ईरानी (इंस्टाग्राम)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की इन दिनों एक छोटे बच्चे के साथ खेलते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
एक्टिंग से राजनीति की ओर रुख करने वाली स्मृति ईरानी ने अपनी पुरानी दोस्त एकता कपूर के भाई तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की।
तुषार कपूर पिछले साल जून में आईवीएफ और सरोगेसी के जरिए बेबी ब्वॉय 'लक्ष्य' के पिता बने थे।
स्मृति ने लक्ष्य के साथ इस अच्छे पल को सबके साथ शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'दोस्त परिवार की तरह होते है'
Viva la familia ❤️❤️❤️ #Repost @ektaravikapoor with @repostapp ・・・ Friends like family!
A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on May 15, 2017 at 7:08am PDT
स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एंट्री करते ही पुराने पलों की फोटो साझा की थी। एकता कपूर उनकी अच्छी दोस्तों में शामिल है।
A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on May 4, 2017 at 10:34am PDT
'कभी सास भी कभी बहु थी' सीरियल में तुलसी के नाम से पहचाने जाने वाली स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री है।
सीरियल की निर्देशक और निर्माता मशहूर एकता कपूर थी। यह सीरियल 8 साल तक चलने के साथ सुपरहिट रहा। 2000 -2008 तक 1833 एपिसोड्स इस सीरियल ने पूरे किये थे।
और पढ़ें: पहला गुजराती वेब सीरीज काचो पापड़, पाको पापड़ 19 मई से शुरू
फिल्मकार रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग में बिजी अभिनेता तुषार कपूर ने पिछले महीने अपने बेटे लक्ष्य के साथ फोटो साझा की थी।
A post shared by Tusshar (@tusshark89) on Apr 13, 2017 at 3:14am PDT
ट्विटर पर शेयर की गयी दो तस्वीरों में तुषार ने बेटे का हाथ पकड़ा हुआ था। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हैदराबाद में शाम, लक्ष्य के लिए पहला आउटडोर। रामोजी फिल्म सिटी। 'गोलमाल अगेन'।'
Evenings in Hyderabad, 1st outdoor for Laksshya.... #Ramojifilmcity#Golmaalagainpic.twitter.com/Qm7q63HdBO
— Tusshar (@TusshKapoor) April 16, 2017
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau