Sushant Singh Rajput को याद कर रो पड़ीं स्मृति ईरानी - मैंने उससे कहा था कि तुम अपने आप को मारना मत

साल 2020 में सुशांत सिंह की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. समझ से बाहर था कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने मौत को चुना और फांसी फंदा लगाकर अपनी जान ले ली.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Smriti irani

स्मृति ईरानी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

साल 2020 में सुशांत सिंह की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. समझ से बाहर था कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने मौत को चुना और फांसी फंदा लगाकर अपनी जान ले ली. उनकी मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. मामले सीबीआई के पास है और अभी इस पर जांच जारी है. उनकी मौत के बाद परिवार को बिखरा ही साथ ही साथ फैन्स को भी बड़ा झटका लगा. हाल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उन्हें याद कर इमोशनल हो गईं. स्मृति ने नीलेश मिश्रा के साथ इंटरव्यू में सुशांत को याद किया.

Advertisment

क्या बोलीं स्मृति ? 

सुशांत की मौत वाले दिन की घटना के बारे में बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, 'जिस दिन सुशांत की मौत हुई मैं वीडियो कॉन्फ्रेंस पर थी लेकिन मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो मैंने कहा कि प्लीज बंद कर दो. मुझे लगा कि उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया? एक बार तो वह मुझे फोन करता. मैंने उस लड़के से कहा था कि तुम यार मारना मत अपने आप को.'

स्मृति ने बताया कि सुशांत से उनकी अच्छा जान-पहचान थी क्योंकि दोनों के सेट मुंबई में एक-दूसरे के अगल-बगल में ही थे. उन्होंने सुशांत को सेट पर काम करते हुए देखा था. इतना ही नहीं स्मृति ईरानी जब सूचना और प्रसारण मंत्री थीं तो उन्होंने सुशांत को IFFI के स्टेज पर मास्टरक्लास के लिए भी बुलाया था. लेकिन जब सुशांत की मौत की खबर सुनी तो स्मृति ईरानी खुद को संभाल नहीं पाईं.

डिप्रेशन से जूझ रहे अमित साध की भी की थी मदद

स्मृति ईरानी एक्टर अमित साध को लेकर भी बहुत डरी हुई थीं. उन्हें लग रहा था कि कहीं वह कोई 'बेवकूफी' न कर दें और ऐसा ही कदम उठा लें. इसलिए उन्होंने तुरंत अमित साध से बात की. उन्होंने कहा, 'मैं अमित साध के लिए डर गई थी. मैंने तुरंत उन्हें फोन किया और हालचाल पूछा. मुझे पता था कि कुछ गड़बड़ करेगा बच्चा. उसने मुझे कहा कि मुझे नहीं रहना. क्या किया इस बेवकूफ ने. मुझे महसूस हुआ कि कुछ तो गलत है. पब्लिसिस्ट रोहिनी अय्यर ने मुझसे कहा था कि मैं डरी हुई हूं. प्लीज कोई उसके बारे में पता करो. तब उसने अमित को फोन किया और बात की. अमित ने मुझसे पूछा कि आपके पास कुछ काम नहीं है. मैंने कहा कि हां है मेरे पास काम लेकिन फिर भी बात करते हैं.' स्मृति के मुताबिक उन्होंने अमित से 2 घंटे तक बात की थी.

smriti irani Sushant Singh Rajput
      
Advertisment