स्मिता पाटिल मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं: अमिताभ

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने स्मिता पाटिल के 61वें जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए 'नमक हलाल' फिल्म की तस्वीर ​अपने ट्ववीट हैंडल पर शेयर की है।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने स्मिता पाटिल के 61वें जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए 'नमक हलाल' फिल्म की तस्वीर ​अपने ट्ववीट हैंडल पर शेयर की है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
स्मिता पाटिल मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं: अमिताभ

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने स्मिता पाटिल के 61वें जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए 'नमक हलाल' फिल्म की तस्वीर ​अपने ट्ववीट हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने स्मिता पाटिल को 80 के दशक की शान कहते हुए कहा, 'वह बहुत ही अच्छी कलाकार थी, जो हमेशा से अपने समय की पाबंद रहीं। वह हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।

Advertisment

बिग बी ने शनिवार को 'नमक हलाल' फिल्म के 34 साल पूरे होने पर स्मिता पाटिल और अपनी कुछ पुरानी फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा कि वह 'नमक हलाल' फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी असहज महसूस कर रही थीं।

'वजीर' के अभिनेता ने शेयर किया कि वह समझ नहीं पा रही थी,उन्हें क्या करने को कहा गया था, वह इसे क्यों करना चाह रही थी। वह इसे लेकर काफी असमंजस में रहती थी।

 

Smita Patil Amitabh Bachchan Namak Halal Namak Halal cast
      
Advertisment