Advertisment

Manthan re-release: एक बार फिर रिलीज होगी स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह स्टारर 'मंथन', कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग

Smita Patil and Naseeruddin Shah starrer Manthan: भारत की पहली क्राउड-फंडेड फिल्म मंथन, जिसने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में चमक बिखेरी थी. भारत में एक बार फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Smita Patil and Naseeruddin Shah starrer Manthan

Smita Patil and Naseeruddin Shah starrer Manthan( Photo Credit : file photo)

Advertisment

भारत की पहली क्राउड-फंडेड फिल्म मंथन ने हाल ही में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी स्क्रीनिंग के दौरान बड़े पैमाने पर तारीफ बटोरी. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, जिसने फिल्म को बहाल किया था, ने पहले खुलासा किया था कि श्याम बेनेगल निर्देशित यह फिल्म विश्व दुग्ध दिवस पर फिर से रिलीज करने की योजना बना रही है और अब उन्होंने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को पांच लाख किसानों की मदद से बनाया गया था. फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की ऐतिहासिक फिल्म 'मंथन' का भारत प्रीमियर देखने का मौका न चूकें.

मंथन री-रिलीज़ की बुकिंग शुरू

गुजरात के 5 लाख किसानों पैसे डोनेट किया था, जिन्होंने  2-2 रुपये का दान कर, मंथन का रिस्टोर्ड वर्जन 17 मई को कान्स क्लासिक्स खंड में प्रदर्शित किया गया. अब यह 1 और 2 जून को 48 वर्षों के बाद फिर से भारतीय सिनेमाघरों में आएगा. मंथन मुंबई, नई दिल्ली, आनंद, राजकोट, चेन्नई, कोच्चि, हैदराबाद, जयपुर और चंडीगढ़ सहित 50 भारतीय शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. आज फाउंडेशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, बुकिंग आज से शुरू.

पांच लाख किसानों की मदद से बनी फिल्म 'मंथन'

बड़े पर्दे पर 500,000 किसानों द्वारा निर्मित श्याम बेनेगल की ऐतिहासिक फिल्म 'मंथन' की एफएचएफ की पुनर्स्थापना के भारत प्रीमियर को देखने का अवसर न चूकें. बुकिंग प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे साथ बने रहें. साल 1976 के इस क्लासिक को प्रसाद कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में पुनर्स्थापित किया गया था. लिमिटेड के पोस्ट-स्टूडियो, चेन्नई और एल इमेजिन रिट्रोवाटा लेबोरेटरी, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड, सिनेमैटोग्राफर गोविंद निहलानी और खुद बेनेगल के सहयोग से बनाया गया.

Source : News Nation Bureau

फिल्म मंथन रिलीज नसीरुद्दीन शाह स्टारर मंथन स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह स्टारर मंथन Smita Patil and Naseeruddin Shah Manthan Manthan released once again Manthan re release Naseeruddin Shah starrer Manthan
Advertisment
Advertisment
Advertisment