/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/18/anoushkashanka-69.jpg)
अनुष्का शंकर ( Photo Credit : फोटो- @anoushkashankarofficial Instagram)
ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित प्रख्यात सितार वादक, संगीतकार और निर्माता अनुष्का शंकर (Anoushka Shankar) का मानना है कि किसी गलत या अनुचित व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाया जाना चाहिए. अनुष्का शंकर (Anoushka Shankar) का यह भी कहना है कि म्यूजिक इंडस्ट्री के सभी स्तरों पर महिलाओं की आवाज को और अधिक उजागर किए जाने की आवश्यकता है. हाल ही में, अनुष्का ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर उन आपत्तिजनक कमेंट्स पर विरोध जताया, जिनका सामना लाइव सेशन के दौरान उन्हें करना पड़ता है.
उस वाक्ये को याद करते हुए अनुष्का ने मीडिया को बताया, 'इस घटना के संदर्भ में मैंने इसे स्वीकार करने के बजाय इस पर आपत्ति जताकर इसका सामना किया. मेरे ख्याल से हम सभी के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम गलत व्यवहारों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रियाएं दें क्योंकि एक बार इसके सामान्य बन जाने के बाद इस पर बदलाव लाने के लिए काफी मशक्कत उठानी पड़ेगी.' अनुष्का का मानना है कि महिलाओं को सोशल मीडिया पर कई गलत प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ता है, चाहे वह कोई आम लड़की हो या फिर कोई सेलेब्रिटी.
यह भी पढ़ें: NCB ने छापेमारी में 4 और ड्रग पेडलर पकड़े, डेढ़ किलो ड्रग्स बरामद
ऐसा होने के पीछे की वजह के बारे में पूछे जाने पर अनुष्का कहती हैं, 'शायद लिंगभेद, असमानता, महिलाओं से द्वेष की भावना वजह हो सकती है. सवाल यहां सिर्फ महिला कलाकारों के बारे में नहीं है, बल्कि सभी महिलाओं को लेकर है. असमानता हर कहीं है.'
यह भी पढ़ें: दिशा सालियान और सलमान खान के बीच है ये खास कनेक्शन
संगीत एल्बम की बात करें, तो अनुष्का अपनी नई परियोजना 'दोज वर्ड्स' के साथ लौटी हैं, जिसमें ब्रिटिश कम्पोजर, सिंगर और सेलिस्ट (वायलिन वादक) अयान, लेखक जॉनसन और गायिका शिल्पा राव हैं. गाने के वीडियो को लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया. इस पर अनुष्का कहती हैं, यह गाना अपने आप में काफी साधारण और स्वाभाविक सा है इसलिए मैं चाहती थी कि वीडियो में भी लोगों को इसकी झलक मिले और मन में ठान ली गई इसी बात से हमें अपने-अपने घरों पर रहकर इसे फिल्माने में आसानी हुई.
Source : IANS