'सिंघम अगेन' के बाद इमोशनल हुए अर्जुन कपूर, कहा- 'इश्कजादे' का लड़का अब 'आदमी' बन गया

अर्जुन कपूर एक बार फिर ट्रैक पर लौट आए हैं, लेकिन इस बार अर्जुन फिल्म में हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर धूम मचा रहे हैं. काफी समय बाद उन्होंने रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंघम अगेन' में विलेन का किरदार निभाया है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
g

Singham Again

Singham Again: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में 'इश्कजादे' 'इश्कजादे' से की थी. 'इश्कजादे' फिल्म में उनके सामने फेमस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. जिस तरह से अर्जुन कपूर पहली फिल्म से ही छाए रहे उसे देखकर लग रहा था कि उनका बॉलीवुड करियर काफी ब्राइट है. अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने 13 साल के करियर में 19 फिल्में की हैं, जिसमें से मात्र 6 फिल्में ही हिट रहीं.

Advertisment

फिल्म 'सिंघम अगेन'

अब अभिनेता अर्जुन कपूर एक बार फिर ट्रैक पर लौट आए हैं, लेकिन इस बार अर्जुन फिल्म में हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर तहलका मचा रहे हैं. काफी समय बाद उन्होंने रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंघम अगेन' में विलेन का किरदार निभाया है.

शेयर किया पोस्ट

अर्जुन कपूर ने फिल्म के पर्दे पर विलेन में ऐसी जान डाल दी कि पांच बड़े सितारे भी उनके सामने फीके पड़ गए. हाल ही में 'सिंघम अगेन' के लिए लोगों का जमावड़ा देख जिससे अर्जुन कपूर का दिल प्यार से भर गया है और उन्होंने  अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.

अर्जुन कपूर ने कहा मैं दर्शकों को निराश नहीं करना चाहता था

अभिनेता अर्जुन के इस फिल्म में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में खतरनाक विलेन 'डेंजर लंका' का रोल किया है, जो कलयुग में 'रावण' हैं.

'टू स्टेट्स' के कलाकारों ने जिस तरह से अपने किरदारों में जान डाली है और खलनायक बनकर उभरे हैं, वह दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

दर्शकों से प्यार पाने के बाद अर्जुन कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और लिखा.

"15 महीने पहले रोहित शेट्टी सर ने मुझे इस बेहतरीन किरदार के लिए चुना था. उस समय से ही मैंने इस रोल के लिए खुद को समर्पित कर दिया और इस बात को सुनिश्चित किया कि मैं उन्हें सिंघम के फैंस और मेरे दर्शकों को निराश न करूं. आज आपके प्यार ने मुझे 'डेंजर लंका' के रूप में स्वीकार कर लिया है"

अर्जुन ने आगे लिखा, "मैं आपके समर्थन और दयालु शब्दों के लिए आप सभी का बहुत आभारी हूं, मैं जो कहता हूं उसे पूरी तरह व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं. फिल्म 'इश्कजादे' के दौरान पर आपको प्यार जिस लड़के से हुआ था वह अब एक आदमी बन गया है." आप 'सिंघम अगेन' में असली ऊर्जा और पागलपंती देखते हैं. आपका विश्वास और साहस मेरे लिए बहुत मायने रखता है, जिसने मेरे जुनून को बढ़ाया है. इस शानदार सफर के लिए आप सबका शुक्रिया".

 

 

 

singham again shooting Singham Again
      
Advertisment