/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/27/32-fde.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान इस साल जनवरी में बेटे को जन्म दिया। चार महीने बाद सुनिधि ने पहली बार अपने बेटे की तस्वीर शेयर की।
तस्वीर में सुनिधि और उनका बेटा बेहद प्यारे नज़र आ रहे है। सुनिधि के कमेंट बॉक्स को फैंस ने गुलज़ार कर दिया है।
इस फोटो को 67 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। तस्वीर में ब्लैक और व्हाइट ड्रेस में सुनिधि ने अपने बेटे को गोद में उठाया हुआ है।
A post shared by Sunidhi Chauhan (@sunidhichauhan5) on May 26, 2018 at 11:19pm PDT
चेहरे पर मुस्कान बिखेरे जूनियर चौहान बेहद प्यारे नज़र आ रहे हैं।
सुनिधि ने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक के साथ शादी की। 16 साल की उम्र से करियर शुरू करने वाली सुनिधि ने पिछले साल सितंबर में बेबी बंप के साथ लाइव पर परफॉरमेंस देकर सबको चौंका दिया था।
सुनिधि ने 'रुकी रुकी', 'डांस पे चांस', 'कमली', 'मैं बनी तेरी राधा' जैसे कई पॉपुलर गानों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है।