मशहूर गायक शान का कहना है कि साल 2000 में आए पॉप सॉन्ग 'तन्हा दिल' उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट रही है. शान ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "तन्हा दिल, तन्हा सफर, ढूंढे तुझे फिर क्यों नजर, ने दस लाख व्यूज पूरे कर लिए हैं. यह महज एक गाना नहीं है. यह उन सभी के लिए एक प्रेरणा है जो अपने लक्ष्य की ओर अकेले चलते हैं. इसे देने के लिए बहुत धन्यवाद!"
व्यूज की संख्या को देख रोमांचित नहीं हैं? इस पर शान ने कहा, "बीस सालों में दस लाख व्यूज. नंबर भ्रामक हो सकते हैं. वास्तविकता तो यह है कि 'तन्हा दिल' मेरे अब तक की सबसे बड़ी हिट रहेगी."
इस बातचीत में फिल्म निर्माता सुजॉय घोष भी शामिल हुए और उन्होंने लिखा, "इसके साथ ही 'कुछ कम', 'जब से तेरे', 'वो पहली बार' और.."
शान के हिट गानों की लिस्ट को जोड़ते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "और 'सुनो ना' भी. सुजॉय बाबू! आप बहुत स्वीट हैं."