डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सिंगर मीका सिंह शुभकामनाएं देकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। यूजर्स ने मीका के राम रहीम के बचाव में उतरने पर काफी आलोचना की।
वहीं दूसरी ओर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आज ट्रोलिंग का शिकार हो गए। आज ही के दिन उनकी फिल्म 'ए जेंटलमैन' रिलीज हुई है और दूसरी और पंचकूला अदालत ने राम रहीम को बलात्कार मामले में फैसला सुनाया है।
पंचकूला अदालत द्वारा बलात्कार मामले में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से पंजाब और हरियाणा समेत देश के पांच राज्यों में डेरा समर्थकों ने आगजनी और तोड़फोड की घटना को अंजाम दिया।
समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 लोग घायल हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों से शांति की अपील की है।
और पढ़ें: डेरा प्रमुख राम रहीम ने 'एमएसजी' के साथ इन फिल्मों में किए खतरनाक स्टंट
Source : News Nation Bureau