नाबालिग से कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में सिंगर मीका सिंह को दुबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, मीका पर ब्राजील की एक माॅडल ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. सिंगर मुरक्काबात पुलिस थाने में है, जहां पूछताछ जारी है. नाबालिग ब्राज़ीलियन युवती ने मीका पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मीका पर 17 साल की नाबालिग ब्राजीलियन मॉडल को अश्लील तस्वीरें भेजने का आरोप है. मीका सिंह का विवादों से पुराना नाता है.
2006 में आइटम गर्ल राखी सावंत को अपनी बर्थडे पार्टी में जबरन किस करने को लेकर फंसे थे. 'रिपब्लिक' की रिपोर्ट के मुताबिक, मीका सिंह को दुबई के मुरक्काबात पुलिस स्टेशन ने गुरुवार की सुबह 3 बजे गिरफ्तार किया है. मीका दुबई में बॉलीवुड के इवेंट में शिरकत करने गए थे. कुछ दिन पहले मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर दुबई से एक वीडियो शेयर किया था.
वीडियो के कैप्शन में सिंगर ने लिखा था कि मैं दुबई में हूं. पहली बार मैं यहां मशहूर मसाला अवॉर्ड को अटेंड करने आया हूं. मीका सिंह 2015 में भी विवादों में घिरे थे. डॉक्टर पर हाथ उठाने के लिए सिंगर को गिरफ्तार क्या गया था. 2014 में अपनी गाड़ी से कथित तौर पर ऑटो को टक्कर मारने के लिए उनपर हिट एंड रन केस दर्ज किया गया था.
Source : News Nation Bureau