/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/23/kanika-kapoor-corona-33.jpg)
कनिका कपूर( Photo Credit : फोटो- @kanik4kapoor Instagarm)
बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के परिवार वालों ने अब उन जांच के नतीजों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है, जिनमें उनके कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मीडिया से बात करते हुए नाम न बताने की शर्त पर उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा कि रिपोर्ट में कनिका की उम्र 28 बताई गई है, जबकि वह 41 की हैं. रिपोर्ट कहती है कि वह पुरूष हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: शाहरुख खान ने Corona Virus से बचने के बताए उपाए, अलग-अलग किरदारों में आए नजर
View this post on InstagramThank you @judithleiberny Love my #Camera #bag 👜
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on
उनका परिवार यह भी जानना चाहता है कि कनिका के चिकित्सकीय जांच के नतीजे मीडिया में क्यों आई और इसके बाद यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. परिवार के इस सदस्य ने कहा, 'कोरोनावायरस के अन्य मरीजों की पहचान छिपाई गई, लेकिन कनिका के साथ ऐसा नहीं हुआ. जनता द्वारा हमारी आलोचना की गई और हमें ट्रोल किया गया और सरकार इन सबके लिए जिम्मेदार है.'
View this post on InstagramWhat’s on my mind ?!?!? The right comment will get a shoutout 🥰
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on
उनके परिवार के इस सदस्य ने उस अस्पताल द्वारा जारी किए बयान पर भी सवाल उठाया, जहां कनिका को एडमिट किया गया था. उन्होंने कहा, 'अस्पताल कभी भी इस तरह के बयान जारी नहीं करता, जैसा कि इन्होंने किया है. ऐसा लगता है कि यह सबकुछ हमें नीचा दिखाने के लिए ही किया गया है.'
लखनऊ में जन्मी कनिका कपूर (Kanika Kapoor) आज एक फेमस सिंगर हैं. कनिका (Kanika Kapoor) लंदन में रहती हैं. कनिका कपूर ने बॉलीवुड के लिए कई हिट गाने गाए हैं. कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का 'बेबी डॉल' नाम का गाना काफी फेमस हुआ, जिसके बाद वह रातोंरात फेमस हो गईं. इस गाने के वीडियो में सनी लियोन नजर आई थीं.
Source : IANS/News Nation Bureau