/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/guru-randhawa-60.jpg)
गुरु रंधावा (इंस्टाग्राम)
फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर किसी अंजान शख्स ने हमला कर दिया है. जिससे रंधावा बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनपर ये हमला तब हुआ था जब वह एक शो को खत्म कर लौट रहे थे. इस बात की जानकारी रंधावा के दोस्त ने सोशल मीडिया के जरिए दी.
खबरों की मानें तो रंधावा पर ये हमला कनाडा के वैंकुवर में हुआ. शो खत्म करके वह अपनी कार में बैठने जा ही रहे थे कि अचानक किसी शख्स ने उनके सिर पर किसी चीज से हमला कर दिया. सिर पर चोट लगने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गए हालांकि अब वो खतरे से बाहर हैं. फिलहाल रंधावा की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
#GuruRandhawa was treated badly during #Vancouver show by #Punjabi youth in #Canada. It is totally unacceptable to become physical with any of performer, specifically in #Canada.
— Šaßhî Kãlřą _✒ (@SabhiPK) July 30, 2019
Picture was clicked right after #GuruRandhawa was beaten.@GuruOfficial@KapilSharmaK9pic.twitter.com/59sF38zKBP
बता दें कि गुरु रंधावा ने अब तक कई पंजाबी गानों को अपनी आवाज दी है. जिसमें कई सॉन्ग बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाए हैं. 'लाहौर', 'पटोला', 'दारू वरगी' और हाई रेटिड गबरू जैसे गानों के लिए जाना जाता है. भारत के अलावा उनके चाहने वाले विदेशों में भी हैं.