पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर हुआ हमला, सिर पर किया जानलेवा वार

गुरु रंधावा ने अब तक कई पंजाबी गानों को अपनी आवाज दी है. जिसमें कई सॉन्ग बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाए हैं

गुरु रंधावा ने अब तक कई पंजाबी गानों को अपनी आवाज दी है. जिसमें कई सॉन्ग बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाए हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर हुआ हमला, सिर पर किया जानलेवा वार

गुरु रंधावा (इंस्टाग्राम)

फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर किसी अंजान शख्स ने हमला कर दिया है. जिससे रंधावा बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनपर ये हमला तब हुआ था जब वह एक शो को खत्म कर लौट रहे थे. इस बात की जानकारी रंधावा के दोस्त ने सोशल मीडिया के जरिए दी.

Advertisment

खबरों की मानें तो रंधावा पर ये हमला कनाडा के वैंकुवर में हुआ. शो खत्म करके वह अपनी कार में बैठने जा ही रहे थे कि अचानक किसी शख्स ने उनके सिर पर किसी चीज से हमला कर दिया. सिर पर चोट लगने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गए हालांकि अब वो खतरे से बाहर हैं. फिलहाल रंधावा की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

बता दें कि गुरु रंधावा ने अब तक कई पंजाबी गानों को अपनी आवाज दी है. जिसमें कई सॉन्ग बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाए हैं. 'लाहौर', 'पटोला', 'दारू वरगी' और हाई रेटिड गबरू जैसे गानों के लिए जाना जाता है. भारत के अलावा उनके चाहने वाले विदेशों में भी हैं.

Punjabi Singer Assaulted Singer Guru Randhawa Canada Vancouver
Advertisment