New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/26/falgunipathak-on-nehakakkar-66.jpg)
फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ को लेकर कही ये बात( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ को लेकर कही ये बात( Photo Credit : Social Media)
सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में 'मैंने पायल है छनकाई' (Maine payal hai chhankai remake) का रीमेक गाया है. जिसके आउट होते ही बवाल मच गया. जहां कुछ फैंस ने इसे पसंद किया. जबकि तमाम लोगों की तरफ से इस रीमेक वर्जन को काफी नेगेटिव रिस्पॉन्स भी मिला. इस लिस्ट में गाने के ओरिजनल वर्जन की गायिका फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने भी निराशा जताई थी. जिसके बाद अब उनका हालिया बयान चर्चा में बना हुआ है. जिसमें उन्होंने गाने के रीमेक के खिलाफ कोई एक्शन न ले पाने पर बात की है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
फाल्गुनी (Falguni Pathak on maine payal hai chhankai new version) ने बीते दिन सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, "अपनी आवाज से टॉर्चर करना बंद करो." साथ ही पाठक का ये भी कहना था कि वो ये देखकर खुश हैं कि लोग सोशल मीडिया पर उनके गाने के लिए प्यार दिखा रहे हैं. साथ ही वे नेहा कक्कड़ के रीमेक को पसंद नहीं कर रहे हैं. जिसके जवाब में बीते दिन नेहा (Neha Kakkar on falguni pathak) ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, 'उन लोगों के लिए, जो मुझे खुश और सफल देखकर बहुत नाखुश हैं. मुझे उनके लिए दुख है. बेचारे.. कृपया कमेंट करते रहें. मैं उन्हें हटाउंगी भी नहीं. क्योंकि मुझे पता है और हर कोई जानता है कि नेहा कक्कड़ क्या है!'
आपको बता दें कि हाल ही में फाल्गुनी (Falguni Pathak interview) ने इस बारे में मीडिया चैनल के साथ बातचीत भी की. जिसमें उन्होंने कहा, अगर वह कुछ कर सकती, तो वह "कानूनी रास्ता अपनाती". उस समय वह म्यूजिक राइट्स (Maine payal hai chhankai rights) अपने पास होने के महत्व को नहीं जानती थी, जो इस तरह के रीमेक को रोक सकते. पाठक का कहना है कि काश वह तब जागरूक होती. जब खुद पे गुजरती है तब पता चलता है.
उन्होंने (Falguni Pathak latest statement) आगे कहा, "मुझे रीमेक गाने में कोई आपत्ति नहीं है. मैं रीमिक्स और रिक्रिएशन के विचार के खिलाफ नहीं हूं. वे लंबे समय से हो रहे हैं. लेकिन इसे बहुत जोश के साथ करना पड़ता है और जुनून केवल अच्छा संगीत बनाने का होना चाहिए. बाकी सब कुछ बाद में आता है." फाल्गुनी का कहना है कि गाने की सफलता से पहले जुनून के साथ संगीत को पेश करना जरूरी है.