New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/23/dhwani-90.jpg)
ध्वनि भानुशाली( Photo Credit : फोटो- Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ध्वनि भानुशाली( Photo Credit : फोटो- Instagram)
पूरे देश में जहां रविवार को लोग 'जनता-कर्फ्यू' (Janta Curfew) का पालन कर रहे थे, वहीं गायिका ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने अपने उम्र के 22वें पड़ाव में कदम रखा. अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए वास्ते की गायिका ने मनोरंजन जगत के दिहाड़ी मजदूरों के लिए फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया को 55 हजार रुपये दान किए.
यह भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर ने बजाई ताली तो बच्चन परिवार ने घंटी, बॉलीवुड ने ऐसे वीरों को किया सलाम
View this post on Instagram22nd birthday in quarantine 🤓 #dbturns22on22
A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22) on
View this post on InstagramDedicating this one to all the lovely women out there. Happy Women's Day❤️ #InternationalWomensDay
A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22) on
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के मद्देनजर मनोरंजन जगत में लॉकडाउन के कारण इस क्षेत्र के मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: कनिका कपूर के मामा समेत 11 संदिग्धों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई
इस बारे में ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने कहा, 'इस जगत का हिस्सा होने के नाते मैंने देखा है कि कैमरे के पीछे क्या होता है. स्पॉट बॉय से लेकर कैमरामैन तक यहां तक कि खाना बनाने और परोसने वाले भी दिन-रात काम करते हैं, ताकि हम दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर सकें. मुझे बहुत बुरा लगा जब मुझे पता चला कि, आज हम जिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है. मैं उनके लिए कुछ खास करना चाहती थी.'
Source : IANS/News Nation Bureau