IND vs ENG: 55 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल, जोश टंग ने ऐसे भेजा पवेलियन
बर्थडे स्पेशल : रणवीर सिंह और श्वेता त्रिपाठी... एक्टिंग से पर्दे पर धाक जमाने वाले सितारे
पुण्यतिथि विशेष : फिल्म निर्माता चेतन आनंद, जिन्होंने हिंदी सिनेमा के 'काका' को खोजा
लोकतंत्र पर भारत का अटूट भरोसा : लोकतांत्रिक प्रणाली में संतुष्टि के मामले में भारतीय दूसरे स्थान पर
आकाश दीप ने पहली पारी में ही किया ऐसा काम, हो रही तारीफ
भारत लागत प्रभावी इनोवेशन के साथ ग्लोबल टेक रेस में सबसे आगे : पीयूष गोयल
मथुरा के गोवर्धन में डीएम ने चलाया स्वच्छता अभियान, गिरिराज परिक्रमा मार्ग की हुई सफाई
New Planet: सौर मंडल में मिला धरती का विकल्प, पृथ्वी से दो गुना बड़ा, 'सुपर अर्थ' पर भरपूर पानी की आशंका
Ghaziabad News: 'तुम्हारा प्यार है तो तुम ही निपटाओ', इतना सुनते ही पत्नी ने अपने लवर की ले ली जान

सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएंगे रैपर बादशाह, करने वाले हैं बॉलीवुड में डेब्यू

फिल्म में कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर भी दिखाई देंगी

फिल्म में कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर भी दिखाई देंगी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएंगे रैपर बादशाह, करने वाले हैं बॉलीवुड में डेब्यू

बादशाह

रैपर बादशाह बॉलीवुड फिल्म के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि वे फिल्म को लेकर बहुत ही घबराए हुए हैं लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा और अन्नू कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं.

Advertisment

निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रही शिल्पी दासगुप्ता की यह फिल्म एक लाइफ एंटरटेनर है. निर्माता भूषण कुमार और महावीर जैन ने निर्देशक से निर्माता बने मृगदीप सिंह लांबा के साथ अभी तक बिना शीर्षक वाली इस फिल्म के लिए हाथ मिलाया है.

अपने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना बादशाह ने बताया, "मैं बहुत घबराया हुआ हूं. हालांकि अब मैं इसमें कूद चुका हूं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. भूषण जी और मृग दोनों ने मुझे बहुत समझाया कि कैसे ये किरदार मेरे लिए परफेक्ट है. यह एक ऐसी फिल्म है, जो काफी अनूठी और अलग है."

फिल्म में कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर भी दिखाई देंगी. 'डीजे वाले बाबू' हिटमेकर ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि कोई मुझे फिल्म में लेना चाहता है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हूं, बाकी सब भगवान के हाथ में है."

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Sonakshi Sinha सोनाक्षी सिन्हा bollywood बॉलीवुड रैपर बादशाह Singer Badshah
      
Advertisment