/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/08/atif-43.jpg)
भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक ने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भारत का ये फैसला रास नहीं आया है. पाकिस्तानी स्टार्स को भारत सरकार के इस फैसले को पचा नहीं पा रे हैं और इसके खिलाफ लिख रहे हैं.
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में अपने ट्वीट में लिखा-मैं कड़े शब्दों में कश्मीरियों के खिलाफ की जा रही हिंसा और अत्याचार की निंदा करता हूं. अल्लाह कश्मीर और दुनियाभर के निर्दोष लोगों की जिंदगी की मदद करे.''
यह भी पढ़ें: MLA विक्रम सैनी को ऋचा चड्ढा ने दिया करारा जवाब, कहा- सेक्स का भूखा, चापलूस
Happy to share something very big with all of you. Inshallah I’ll be leaving soon for the most important (cont) https://t.co/7lBJRH1K7y
— Atif Aslam (@itsaadee) August 6, 2019
आतिफ के इस ट्वीट को अब लोगों ने आड़े हाथों लेते हुए उन्हें फटकार लगाई है. एक यूजर ने लिखा- "मैं पहली बार आपके कश्मीरियों के लिए किए गए ट्वीट से असहमत हूं. मोदी ने कश्मीरियों के लिए बेस्ट किया है. मैं आपका फैन हूं. प्लीज आप राजनीति में ना जाए."
यह भी पढ़ें: दिल थाम कर बैठिए इस दिन रिलीज होगा 'साहो' का एक्शन ट्रेलर
इतना ही नहीं एक यूजर ने आतिफ को फटकार लगाते हुए कहा कि वे अपना देश देखें, दूसरे देशों में ताक झांक कर चौधरी ना बनें.
बता दें कि बॉलीवुड में आतिफ असलम ने कई गानों को अपनी आवाज दी है. उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है. उनके रोमांटिक गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.
Source : News Nation Bureau