संगीतकार ए.आर.रहमान के बेटे आमीन का पहला गाना हुआ रिलीज, देखें यहां

इस गीत को उनके पिता और प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर.रहमान (A. R. Rahman) ने कम्पोज किया है

इस गीत को उनके पिता और प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर.रहमान (A. R. Rahman) ने कम्पोज किया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
संगीतकार ए.आर.रहमान के बेटे आमीन का पहला गाना हुआ रिलीज, देखें यहां

(फाइल फोटो)

गायक आमीन का पहला गाना 'सागो' तमिल में रिलीज हुआ है. इस गीत को उनके पिता और प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर.रहमान (A. R. Rahman) ने कम्पोज किया है और उन्होंने आमीन के साथ मिलकर इसे प्रस्तुत भी किया है. यह गाना प्यार और दोस्ती के बारे में है, जिसे विवेक और एडीके ने लिखा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्या प्रियंका चोपड़ा हैं प्रेग्नेंट? इस फोटो को देख फैंस ने किया सवाल

आमीन ने एक बयान में कहा है, ''सागो' के साथ डेब्यू करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. इस गाने को डैडी के साथ बनाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इस पर काम करने में मुझे बहुत मजा आया और मेरे इस गीत के बारे में लोगों की क्या प्रतिक्रिया है, इसके बारे में जानने का मुझे इंतजार है. उम्मीद है कि इंडस्ट्री में मेरा स्वागत गर्मजोशी के साथ होगा.'

यह भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी ईरा ने बॉयफ्रेंड संग किया रोमांटिक डांस, यहां देखें Viral Video

गाने के वीडियो में आमीन नजर आएंगे. इसे अमित कृष्णन ने निर्देशित किया है.

Source : IANS

a r rahman A R Rahman Songs A R Rahman son song sago song video aameen song
Advertisment