(फोटो- वीडियो ग्रैब)
सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉटल कैप चैलेंज (#Bottle Cap Challenge) छाया हुआ है. एक के बाद करके बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारे इसे पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं. अब इसी क्रम में सिंगर कंपोजर अदनान सामी (Adnan Sami) ने भी अपने अंदाज में इस बॉटल कैप चैलेंज (#Bottle Cap Challenge) को पूरा किया है. अदनान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- अनूप जलोटा के बाद आजकल इस बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ दिख रही हैं जसलीन मथारू, Viral हुई फोटो
अदनान सामी (Adnan Sami) ने ये चैलेंज पियानो की धुन पर पूरा किया है. अदनान सामी ने बॉटल कैप चैलेंज का यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए अदनान ने लिखा, '88 Keys; 10 Fingers; 1 Bottle - NO PROBLEM!!!'.
88 Keys; 10 Fingers; 1 Bottle - NO PROBLEM!!!#bottlecapchallenge
🎹 🍾
.
.#bottle#bottlechallenge#bottlespic.twitter.com/qP78HWJ5PI— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) July 14, 2019
हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस चैलेंज को बड़े मजेदार ढंग से पूरा करते हुए पानी बचाने का मैसेज दिया था. इस वीडियो में सलमान जिम में नजर आ रहे हैं. जहां वह राउंड किक से बोतल खोलने की बजाय बोटल को अपनी फूंक से खोलते हुए नजर आए. सलमान ने कैप्शन में लिखा है- डोन्ट पकाओ, पानी बचाओ.
यह भी पढ़ें- अपने 36वें बर्थडे पर स्विमसूट में नजर आईं कैटरीना कैफ
Don’t thakao paani bachao pic.twitter.com/PjfdGxdTJg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 14, 2019
बता दें कि बॉटल कैप चैलेंज को सबसे पहले हॉलीवुड स्टार जैसन स्टेथम ने शुरू किया था. इसमें किक के जरिए बोतल के ढक्कन को खोलना होता है. अक्षय कुमार से लेकर विद्युत जामवाल जैसे कई सेलेब्स बॉटल कैप को पूरा कर चुके हैं और यही नहीं लोग बाकियों को टैग भी कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau