बेहद रोमांटिक है आदित्य नारायण की आवाज में गाया हुआ 'लिल्लाह' सॉन्ग

इस गाने के वीडियो में मॉडल सुश्री मिश्रा नजर आएंगी. इसे एशान त्रिपाठी और मिल्टन डेनियल ने कंपोज किया है, और मनोज यादव ने यह गीत लिखा है.

इस गाने के वीडियो में मॉडल सुश्री मिश्रा नजर आएंगी. इसे एशान त्रिपाठी और मिल्टन डेनियल ने कंपोज किया है, और मनोज यादव ने यह गीत लिखा है.

author-image
Vivek Kumar
New Update
बेहद रोमांटिक है आदित्य नारायण की आवाज में गाया हुआ 'लिल्लाह' सॉन्ग

आदित्य नारायण( Photo Credit : IANS)

गायक आदित्य नारायण ने अपने नए गाने 'लिल्लाह' के साथ एक बार फिर से वापसी की है. अपने रोमांटिक ट्रैक का अनावरण उन्होंने सोमवार को किया.

Advertisment

अपने एकल गाने के बारे में आदित्य ने कहा, "यह एक बेहतरीन अनुभव रहा. ऐसा पहली बार है जब मैंने विदेश में संगीत वीडियो की शूटिंग की है. हमने गाने की शूटिंग मालदीव में सिर्फ दर्जनभर लोगों की टीम के साथ की है. इस स्तर का संगीत वीडियो बनाने में काफी लोगों की जरूरत होती है, ऐसे में अपनी टीम का मैं सच में शुक्रगुजार हूं."

इस गाने के वीडियो में मॉडल सुश्री मिश्रा नजर आएंगी. इसे एशान त्रिपाठी और मिल्टन डेनियल ने कंपोज किया है, और मनोज यादव ने यह गीत लिखा है.

Source : IANS

Aditya Narayan Aditya Narayan Song Lillah Song Lillah
Advertisment