बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म सिमरन में उनके किरदार से संबंधित एक तस्वीर वायरल हो गई है। तस्वीर में कंगना की उम्र बहुत अधिक लग रही है। हालांकि यह तस्वीर उनके सिमरन में निभा रहे किरदार की ही है इसकी पुष्टी नहीं हुई है।
तस्वीर में कंगना फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने एक विग लगा रखी है। इसमें उनके बालों का रंग सिल्वर नजर आ रहा है। हंसल मेहता ने यह तस्वीर ट्वीट की।
इस तस्वीर में कंगना को देखकर कयास लगाए जा रहें हैं कि तस्वीर फिल्म में उनके किरदार की है।
'सिमरन' की कहानी रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में कंगना होटल में काम करने वाली एक लड़की का किरदार निभा रही है। फिल्म में कंगना एक तलाकशुदा महिला है जो संघर्ष करते हुए जीवन बिताती है।