/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/26/ranveerdeepika-45.jpg)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड के मस्तमौला एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मूवी 'सिंबा' (Simmba) 28 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके पहले मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने सास और ससुर के साथ पहुंचीं. दीपिका और रणवीर जब गाड़ी में एक साथ बाहर निकले तो उन्हें देखने के लिए फैंस का हुजूम लग गया.
सभी की निगाहें रणवीर और दीपिका पर टिकी रही, क्योंकि शादी के बाद रणवीर की यह पहली फिल्म है.
ये भी पढ़ें: Year ender 2018: इस साल बॉक्स ऑफिस पर नहीं बिके शाहरुख-सलमान, ये हैं 2018 की 18 सुपरफ्लॉप फिल्में
दीपिका रेड ड्रेस पहनकर ससुरालवालों के साथ मूवी देखने पहुंचीं. इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on InstagramA post shared by deepika_padukon_queenofheart💓 (@deepika_padukon_queenofhearts) on
इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें सभी बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 'सिंबा' में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान लीड रोल में हैं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग में सारा की मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम भी नजर आएं.
View this post on Instagram@saraalikhan95 proudly shows her movie to her mom and bro
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
यह सारा की दूसरी फिल्म है. इसके पहले 'केदारनाथ' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस मूवी में सुशांत सिंह राजपूत भी लीड रोल में थे.
Source : News Nation Bureau