#Simmba: इंटरव्यू दे रहे थे अनिल कपूर, तभी अचानक उनसे मिलने आ गए रणवीर सिंह, जानें क्यों?

रणवीर और अनिल ने 'सिलेक्शन डे' पर चर्चा करने के लिए साथ में समय बिताया. यह दो भाइयों की कहानी है, जिनकी किस्मत में क्रिकेट की दुनिया का चमकता सितारा बनना लिखा होता है.

रणवीर और अनिल ने 'सिलेक्शन डे' पर चर्चा करने के लिए साथ में समय बिताया. यह दो भाइयों की कहानी है, जिनकी किस्मत में क्रिकेट की दुनिया का चमकता सितारा बनना लिखा होता है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#Simmba: इंटरव्यू दे रहे थे अनिल कपूर, तभी अचानक उनसे मिलने आ गए रणवीर सिंह, जानें क्यों?

रणवीर सिंह और अनिल कपूर (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह काम के बीच अचानक से अनिल कपूर से मिलने जा पहुंचे. अनिल जब नेटफ्लिक्स की आगामी ओरिजनल सीरीज 'सिलेक्शन डे' के बारे में इंटरव्यू दे रहे थे, तभी इस बीच अपनी फिल्म के प्रमोशन से समय निकालकर रणवीर दिग्गज अभिनेता से मिलने जा पहुंचे.

Advertisment

रणवीर और अनिल ने 'सिलेक्शन डे' पर चर्चा करने के लिए साथ में समय बिताया. यह दो भाइयों की कहानी है, जिनकी किस्मत में क्रिकेट की दुनिया का चमकता सितारा बनना लिखा होता है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली पापा बनने वाले हैं ? पत्नी अनुष्का शर्मा ने किया खुलासा

निर्देशक रोहित शेट्टी, जिन्होंने रणवीर की आगामी फिल्म 'सिंबा' का निर्देशन किया है, वह भी इस मुलाकात का हिस्सा बने.

यह सीरीज अरविंद अडिगा के उपन्यास 'सिलेक्शन डे' पर आधारित है. क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती सीरीज में महेश मांजरेकर, रत्ना पाठक शाह, राजेश तैलंग, शिव पंडित, करणवीर मल्होत्रा, अक्षय ओबेरॉय और पाखी गुप्ता भी हैं.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सीरीज के युवा सितारों यश ढोल्ये और मोहम्मद समद से बात की. सीरीज 28 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा.

Source : News Nation Bureau

Anil Kapoor Sara Ali Khan Ranveer Singh simmba
Advertisment