/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/05/simmbaa-99.jpg)
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंबा का जादू लोगों के सिर पर चढ़ के बोल रहा है जो कि दूसरे वीक भी जारी है. 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई सिंबा में रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में हैं. खास बात ये है कि सिंबा को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. अगर कमाई के बारे में बात करे तो सिंबा ने पहले दिन 20.72 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 23.33 करोड़, तीसरे दिन 31.06 करोड़, चौथे दिन 21.24 करोड़, पांचवे दिन 28.19 करोड़ और छठे दिन 14.49 करोड़, सातवें दिन 11.78 करोड़ की कमाई की. दूसरे वीक के पहले दिन (शुक्रवार) को फिल्म ने 9.02 करोड़ रुपए कमाए. अब तक सिंबा ने कुल 159.83 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
सिंबा की लगातार कमाई को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा ने मुंबई में दमदार कमाई की हैं. भारत में सिंबा 4020 स्क्रीन पर रिलीज हुई. सिंबा मुंबई में काफी शानदार कमाई कर रही है.
#Simmba starts Week 2 with a bang... Will cross ₹ 175 cr in Weekend 2 itself... Will make an entry into ₹ 200 cr Club before Week 2 concludes... [Week 2] Fri 9.02 cr. Total: ₹ 159.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 5, 2019
अगर सिंबा की कहानी के बारे में बात करे तो फिल्म की कहानी बाजीराव सिंघम के गांव शिवगढ़ के रहने वाले अनाथ लड़के संग्राम भालेराव उर्फ़ सिम्बा (रणवीर सिंह) की है. जो बचपन से ही एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है.
पुलिस की वर्दी के जरिये वह ढेर सारे पैसे कमाना चाहता है. इसी लालच के चलते सिंबा की पोस्टिंग सिम्बा की पोस्टिंग गोवा के मिरामार इलाके में कर दी जाती है, जहां दुर्वा रानाडे (सोनू सूद) का राज चलता है. ज्यादा पैसे कमाने की वजह से सिंबा दुर्वा रानाडे से हाथ मिलता है और काली दुनिया पर राज करने के सपने देखने लगता है. इसी बीच सिंबा की मुलाकात पुलिस स्टेशन के सामने कैंटीन चलाने वाली शगुन (सारा अली खान) से होती और धीरे-धीरे दोनों सिंबा और शगुन में प्यार हो जाता है.