Advertisment

दूसरे वीक में भी जारी 'सिंबा' की कमाई, 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने से है बस कुछ दूर

सिंबा की लगातार कमाई को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दूसरे वीक में भी जारी 'सिंबा' की कमाई, 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने से है बस कुछ दूर
Advertisment

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंबा का जादू लोगों के सिर पर चढ़ के बोल रहा है जो कि दूसरे वीक भी जारी है. 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई सिंबा में रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में हैं. खास बात ये है कि सिंबा को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. अगर कमाई के बारे में बात करे तो सिंबा ने पहले दिन 20.72 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 23.33 करोड़, तीसरे दिन 31.06 करोड़, चौथे दिन 21.24 करोड़, पांचवे दिन 28.19 करोड़ और छठे दिन 14.49 करोड़, सातवें दिन 11.78 करोड़ की कमाई की. दूसरे वीक के पहले दिन (शुक्रवार) को फिल्म ने 9.02 करोड़ रुपए कमाए. अब तक सिंबा ने कुल 159.83 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

सिंबा की लगातार कमाई को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा ने मुंबई में दमदार कमाई की हैं. भारत में सिंबा 4020 स्क्रीन पर रिलीज हुई. सिंबा मुंबई में काफी शानदार कमाई कर रही है. 

अगर सिंबा की कहानी के बारे में बात करे तो फिल्म की कहानी बाजीराव सिंघम के गांव शिवगढ़ के रहने वाले अनाथ लड़के संग्राम भालेराव उर्फ़ सिम्बा (रणवीर सिंह) की है. जो बचपन से ही एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है.

पुलिस की वर्दी के जरिये वह ढेर सारे पैसे कमाना चाहता है. इसी लालच के चलते सिंबा की पोस्टिंग सिम्बा की पोस्टिंग गोवा के मिरामार इलाके में कर दी जाती है, जहां दुर्वा रानाडे (सोनू सूद) का राज चलता है. ज्यादा पैसे कमाने की वजह से सिंबा दुर्वा रानाडे से हाथ मिलता है और काली दुनिया पर राज करने के सपने देखने लगता है. इसी बीच सिंबा की मुलाकात पुलिस स्टेशन के सामने कैंटीन चलाने वाली शगुन (सारा अली खान) से होती और धीरे-धीरे दोनों सिंबा और शगुन में प्यार हो जाता है.

Ranveer Singh And Sara Ali Khan Simmba Simmba Box Office Collection Day 7 Bollywood News Simmba Simmba News
Advertisment
Advertisment
Advertisment