/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/04/simmba-60.jpg)
Simmba
रणवीर सिंह और सारा अली खान की जोड़ी से सजी फिल्म सिंबा का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई सिंबा लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सिंबा को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. अगर कमाई के बारे में बात करे तो सिंबा ने पहले दिन 20.72 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 23.33 करोड़, तीसरे दिन 31.06 करोड़, चौथे दिन 21.24 करोड़, पांचवे दिन 28.19 करोड़ और छठे दिन 14.49 करोड़, सातवें दिन 11.78 करोड़ की कमाई की. अब तक सिंबा ने कुल 150.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. सिंबा की लगातार कमाई को देखते हुए उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि सिंबा जल्द ही 150 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा ने मुंबई में दमदार कमाई की हैं. भारत में सिंबा 4020 स्क्रीन पर रिलीज हुई. सिंबा मुंबई में काफी शानदार कमाई कर रही है.
#Simmba roars and scores at the BO... Crosses ₹ 150 cr mark in Week 1... Glowing word of mouth has converted into footfalls... Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr, Sun 31.06 cr, Mon 21.24 cr, Tue 28.19 cr, Wed 14.49 cr, Thu 11.78 cr. Total: ₹ 150.81 cr. India biz. SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
अगर सिंबा की कहानी के बारे में बात करे तो फिल्म की कहानी बाजीराव सिंघम के गाँव शिवगढ़ के रहने वाले अनाथ लड़के संग्राम भालेराव उर्फ़ सिम्बा (रणवीर सिंह) की है. जो बचपन से ही एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है.
पुलिस की वर्दी के जरिये वह ढेर सारे पैसे कमाना चाहता है. इसी लालच के चलते सिंबा की पोस्टिंग सिम्बा की पोस्टिंग गोवा के मिरामार इलाके में कर दी जाती है, जहां दुर्वा रानाडे (सोनू सूद) का राज चलता है. ज्यादा पैसे कमाने की वजह से सिंबा दुर्वा रानाडे से हाथ मिलता है और काली दुनिया पर राज करने के सपने देखने लगता है. इसी बीच सिंबा की मुलाकात पुलिस स्टेशन के सामने कैंटीन चलाने वाली शगुन (सारा अली खान) से होती और धीरे-धीरे दोनों सिंबा और शगुन में प्यार हो जाता है.