/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/30/simmba-92.jpg)
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर सिंबा का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. क्रिटिक्स और दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आई है. अगर कमाई के बारे में बात करे तो सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए 20.72 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं दूसरे दिन (शनिवार) के दिन 23.33 करोड़ की कमाई की. अब तक सिंबा ने कुल 44.05 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा ने मुंबई में दमदार कमाई की हैं. भारत में सिंबा 4020 स्क्रीन पर रिलीज हुई. अगर सिंबा की कहानी के बारे में बात करे तो फिल्म की कहानी बाजीराव सिंघम के गाँव शिवगढ़ के रहने वाले अनाथ लड़के संग्राम भालेराव उर्फ़ सिम्बा (रणवीर सिंह) की है. जो बचपन से ही एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है.
#Simmba roars on Day 2... While Mumbai circuit is exceptional, the other circuits that were slightly low on Day 1 have also picked up... Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 12.60%... Expected to score big numbers today... Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr. Total: ₹ 44.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2018
पुलिस की वर्दी के जरिये वह ढेर सारे पैसे कमाना चाहता है. इसी लालच के चलते सिंबा की पोस्टिंग सिम्बा की पोस्टिंग गोवा के मिरामार इलाके में कर दी जाती है, जहां दुर्वा रानाडे (सोनू सूद) का राज चलता है. ज्यादा पैसे कमाने की वजह से सिंबा दुर्वा रानाडे से हाथ मिलता है और काली दुनिया पर राज करने के सपने देखने लगता है. इसी बीच सिंबा की मुलाकात पुलिस स्टेशन के सामने कैंटीन चलाने वाली शगुन (सारा अली खान) से होती और धीरे-धीरे दोनों सिंबा और शगुन में प्यार हो जाता है.
फिल्म की कहानी आगे बढ़ती हैं और एक घटना की वजह से लालची पुलिस ऑफिस सिंबा की बेईमानी ईमानदारी में बदल जाती है. वहीं एक दुसरे को भाई मानने वाले दूर्वा-सिम्बा एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. फिल्म की इस कड़ी को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.