/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/15/simmba-94.jpg)
रणवीर सिंह और शाहरुख खान (फाइल फोटो)
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को पछाड़ दिया है. जी हां, उनकी फिल्म 'सिंबा' (Simmba) ने शाहरुख की मूवी 'चेन्नई एक्सप्रेस' (2003) से ज्यादा कमाई कर ली है. बता दें कि दोनों ही फिल्में डायरेक्टर रोहित शेट्टी की हैं.
बता दें कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' में शाहरुख के साथ रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में थीं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चेन्नई एक्सप्रेस का लाइफटाइम कलेक्शन 227.13 करोड़ रुपये था, जबकि सिंबा ने रिलीज के 18वें दिन 227.71 करोड़ कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की मौत पर बन रही है फिल्म? बोनी कपूर ने डायरेक्टर को भेजा कानूनी नोटिस
#Simmba crosses *lifetime biz* of #ChennaiExpress and emerges Rohit Shetty’s highest grosser...
Fri 2.60 cr, Sat 4.51 cr, Sun 5.30 cr, Mon 2.86 cr. Total: ₹ 227.71 cr. India biz. BLOCKBUSTER. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2019
इस फिल्म में धमाल मचाने के बाद अब रणवीर सिंह 'गली ब्वॉय' से तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau