/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/10/simmbaa-71-5-77.jpg)
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंबा का जादू लोगों के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीक भी जारी है. 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई सिंबा को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. अगर दूसरे वीक की कमाई के बारे में बात करे तो सिंबा ने अपने 13वें दिन 208 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म ने दूसरे वीक के पहले दिन (शुक्रवार) को 9.02 करोड़, दूसरे दिन 13.32 करोड़, तीसरे दिन रविवार को अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 17.49 करोड़ की कमाई की. चौथे दिन 6.16 करोड़,पांचवें दिन 6.16 करोड़, छठे दिन 6.03 करोड़, सातवें दिन 5.31 करोड़ की कमाई की. अब तक सिंबा ने कुल 208.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
#Simmba crosses *lifetime biz* of #GolmaalAgain on Day 13... Will cross ₹ 60 cr in Week 2, taking the 2-week total to ₹ 212 cr+... [Week 2] Fri 9.02 cr, Sat 13.32 cr, Sun 17.49 cr, Mon 6.16 cr, Tue 6.03 cr, Wed 5.31 cr. Total: ₹ 208.14 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2019
सिंबा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बाजीराव मस्तानी से भी अच्छा रहा है. सिंबा, संजू और पद्मावत के बाद तीसरी ऐसी फिल्म है जो सबसे ज्यादा कमाई कर रही है. सिंबा की लगातार कमाई को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 250 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा ने मुंबई में दमदार कमाई की हैं. भारत में सिंबा 4020 स्क्रीन पर रिलीज हुई. सिंबा मुंबई में काफी शानदार कमाई कर रही है.