कई मामलों में आगे है रणवीर की सिंबा, 10 वें दिन भी जारी है तूफानी कमाई

सिंबा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बाजीराव मस्तानी से भी अच्छा रहा है. सिंबा, संजू और पद्मावत के बाद तीसरी ऐसी फिल्म है जो सबसे ज्यादा कमाई कर रही है.

सिंबा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बाजीराव मस्तानी से भी अच्छा रहा है. सिंबा, संजू और पद्मावत के बाद तीसरी ऐसी फिल्म है जो सबसे ज्यादा कमाई कर रही है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कई मामलों में आगे है रणवीर की सिंबा, 10 वें दिन भी जारी है तूफानी कमाई

सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा कमाई की कमाई बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीक भी जारी है. 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई सिंबा को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. अगर कमाई के बारे में बात करे तो सिंबा ने पहले दिन 20.72 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 23.33 करोड़, तीसरे दिन 31.06 करोड़, चौथे दिन 21.24 करोड़, पांचवे दिन 28.19 करोड़ और छठे दिन 14.49 करोड़, सातवें दिन 11.78 करोड़ की कमाई की. दूसरे वीक के पहले दिन (शुक्रवार) को फिल्म ने 9.02 करोड़, दूसरे दिन 13.32 करोड़ रुपए कमाए. रविवार 10 दिन अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 17.49 करोड़ की कमाई की. अब तक सिंबा ने कुल 190.64 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

Advertisment

सिंबा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बाजीराव मस्तानी से भी अच्छा रहा है. सिंबा, संजू और पद्मावत के बाद तीसरी ऐसी फिल्म है जो सबसे ज्यादा कमाई कर रही है. दूसरे वीकेंड फिल्म ने अब तक 39.83 करोड़ की कमाई कर ली है.

सिंबा की लगातार कमाई को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा ने मुंबई में दमदार कमाई की हैं. भारत में सिंबा 4020 स्क्रीन पर रिलीज हुई. सिंबा मुंबई में काफी शानदार कमाई कर रही है.

Sara Ali Khan INDIA Ranveer Singh Simmba box office collection day 10
      
Advertisment