Sidhu Moosewala हत्याकांड में गिरफ्तार हुआ पहला आरोपी 5 दिन की रिमांड पर

पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की रविवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि सिंगर की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए पहले आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. 

पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की रविवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि सिंगर की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए पहले आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. 

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
sidhu moose wala

सिद्धू मूसेवाला को मिलेगा न्याय?( Photo Credit : Social Media)

पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की रविवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से फैंस समेत तमाम दिग्गज सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं. आज ही सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया. ऐसे में उनके चाहनेवालों की आंखें नम हैं. इस बीच हाल ही में खबर आ रही है कि सिंगर की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए पहले आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. 

Advertisment

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने आज सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala hatyakand) में देहरादून से पहली गिरफ्तारी की, जिसकी पहचान मनप्रीत के रूप में हुई है. आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर ने पूरे संगीत जगत को झगझोर कर रख दिया था. लेकिन इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और हत्या सिद्धू मूसेवाला 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी की. बता दें कि मनप्रीत के साथ 6 लोगों को हिरासत में लिया गया था. 

जानकारी के मुताबिक, मनप्रीत पंजाब के फरीदकोट जिले का रहने वाला है. सूत्रों की मानें तो उसने हमलावरों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की. हालांकि, वो हमलावरों में से नहीं है. लेकिन फिर भी पुलिस मनप्रीत से हमलावरों से जुड़ी जानकारी निकलवाने की कोशिश में है. मनप्रीत को हिरासत में लिए जाने के बाद मानसा कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

आपको बताते चलें कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रविवार शाम एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी ली. गोल्डी बराड़ गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह सिंगर की हत्या में शामिल था.

Lawrence Bishnoi Chandigarh Sidhu Moosewala Sidhu Moosewala murder
Advertisment