/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/31/sidhu-moosewala-47.jpg)
सिद्धू मूसेवाला का अपनी ही जमीन पर हुआ अंतिम संस्कार( Photo Credit : फोटो- @sidhu_moosewala Instagram)
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव की जमीन पर किया गया. अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को आखिरी विदाई देने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी है. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मनसा सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने आज सुबह मूसेवाला का शव उनके पिता और भाई को सौंपा था. सिद्धू मूसेवाला को अपने खेतों और गांव से प्यार था इसलिए उनका अंतिम संस्कार भी वहीं किया गया.
यह भी पढ़ें: परफॉर्मेंस से पहले गोलियों से छलनी कर दिया गया था इस फेमस सिंगर का सीना
#WATCH | A huge crowd joins the funeral procession of singer Sidhu Moose Wala in Punjab's Mansa.
— ANI (@ANI) May 31, 2022
The last rites of the singer will be performed today. pic.twitter.com/LHkvjrUyVz
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर राजा ने आज सुबह सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सिद्धू मूसेवाला ने मानसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है. बता दें कि शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला उन लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा शनिवार को पंजाब पुलिस ने वापस ली थी.