सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने होटल मालिक-दोस्त को पकड़ा

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद में छापा मारी कर होटल मालिक समेत 2 युवक को गिरफ्तार किया है

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद में छापा मारी कर होटल मालिक समेत 2 युवक को गिरफ्तार किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sidhu moosewala

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने होटल मालिक-दोस्त को पक( Photo Credit : फोटो- @sidhu_moosewala Instagram)

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में हर दिन ही नया खुलासा हो रहा है. मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद में छापा मारी कर होटल मालिक समेत 2 युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मूसेवाला की हत्या के बार शूटर इनके होटल में रुके थे और इसके बाद दिल्ली पुलिस इन लोगों की संलिप्तता भी मान कर चल रही है. बताया गया है कि सिद्धू मूसेवाला के शूटरों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हिसार के गांव किरमारा से दो युवकों को हिरासत में लिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के पान मसाला विवाद से फ्लॉप हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'! जानें क्या बोले फिल्म के निर्देशक

इनके पास से ही वारदात में प्रयुक्त हथियार और हैंड ग्रेनेड आदि बरामद किए गए थे. इन युवकों से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने फतेहाबाद में छापा मार कर दो युवकों प्रदीप और पवन को हिरासत में लिया है. इन पर हत्यारों को पनाह देने का आरोप है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हत्या में शामिल दो मुख्य निशानेबाजों प्रियव्रत उर्फ फौजी और कशिश उर्फ कुलदीप को गिरफ्तार किया था. आरोपी प्रियव्रत गैंगस्टर्स के मॉड्यूल का मुखिया था और शूटरों की टीम का नेतृत्व करता था और घटना के समय कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार के सीधे संपर्क में था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रियव्रत से शुरुआती पूछताछ में पता चला कि उसे पाकिस्तान से हथियारों की खेप मिली थी. 28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह एक कार में यात्रा कर रहे थे.

fatehabad Sidhu Moose Wala Murder sidhu moose wala murder case Sidhu Moose Wala
Advertisment