/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/31/sidhumoosewala1-44.jpg)
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन( Photo Credit : फोटो- @sidhu_moosewala Instagram)
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का अंतिम संस्कार आज उनके गांव मूसा में हुआ. मानसा जिले के मूसागांव स्थित उनके खेत में ही सिद्धू मूसेवाला को मुखाग्नि दी गई. सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा में भारी भीड़ जुटी, जो उनकी एक आखिरी झलक देखना चाहती थी. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे को विदाई देने पहुंचे सैकड़ों प्रशंसकों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया. रविवार को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में घटना के दौरान घायल हुए दो व्यक्ति स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: परफॉर्मेंस से पहले गोलियों से छलनी कर दिया गया था इस फेमस सिंगर का सीना
Sidhu Moose Wala murder case | An SIT has been formed under my supervision. We're probing the case from various angles. We've recovered the cars that were used in the crime. We've got various leads. We're hopeful that accused will be arrested soon: Gaurav Toora, SSP Mansa, Punjab pic.twitter.com/zQ4iwj6qtZ
— ANI (@ANI) May 31, 2022
The two persons who got injured during the incident are stable and out of danger. Lawrence Bishnoi group and Goldy Brar group have taken the responsibility for the incident on social media. We are also probing this angle: Gaurav Toora, SSP Mansa, Punjab pic.twitter.com/N8wZTAAqnk
— ANI (@ANI) May 31, 2022
पंजाब मानसा के एसएसपी गौरव तोरा ने बताया, 'सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और गोल्डी बराड़ ग्रुप ने ली है. हम इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं.' एसएसपी मानसा गौरव तोरा ने आगे कहा, 'मेरी निगरानी में एसआईटी का गठन किया गया है. हम अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. हमने उन कारों को बरामद कर लिया है जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था. हमारे पास विभिन्न लीड हैं और हमें उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की अंतिम यात्रा उनके फेवरेट 5911 ट्रैक्टर पर निकाली गई. सिद्धू मूसेवाला ने अपने कई पंजाबी गीतों में इस ट्रैक्टर का जिक्र किया है, इसे मॉडिफाई करवाकर भी सिद्धू मूसेवाला ने घर में रखा हुआ था.