अपनी उम्र के हिसाब से वास्तव में फिट हैं सुनील शेट्टी: सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने अपने बयान में कहा, 'वह साथ काम करने के लिए फिल्म उद्योग के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। वह वास्तव में अपनी उम्र के हिसाब से बेहद फिट हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अपनी उम्र के हिसाब से वास्तव में फिट हैं सुनील शेट्टी: सिद्धार्थ

सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुनील शेट्टी (फाईल फोटो)

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि फिल्म 'अ जेंटलमैन: सुंदर सुशील रिस्की' में अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ काम करना उनके लिए खुशी की बात है। 56 साल की उम्र में भी सनील उन्हें काफी फिट मालूम पड़ते हैं।

Advertisment

सिद्धार्थ ने अपने बयान में कहा, 'वह साथ काम करने के लिए फिल्म उद्योग के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। वह वास्तव में अपनी उम्र के हिसाब से बेहद फिट हैं।'

फिल्म के सह-निर्देशक राज निदिमोरू ने इसमें सुनील को लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हम उन्हें वास्तव में लेना चाहते थे और हमें उनका किरदार पसंद आया। उन्हें फिल्म की पटकथा पसंद आई।'

फॉक्स स्टार स्टूडियोज निर्मित 'अ जैंटलमैन..' में जैकलीन फर्नांडिज भी हैं। यह शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

और पढ़ें: Birthday special: सायरो बानो की फिल्मों के गाने आज भी हैं लोगों की पहली पसंद

Source : IANS

suneil shetty Sidharth Malhotra
      
Advertisment